22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान का किराया लेने गए बुजुर्ग से की मारपीट, हुई मौत,किया विरोध

हत्या का मामला दर्ज, आरेापित हिरासत में

2 min read
Google source verification
churu news

churu photo

रतनगढ़.

कस्बे में दुकान के किराए की बात को लेकर हुई कहासुनी व मारपीट में दुकान के बुजुर्ग मालिक की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी राणीदान के मुताबिक राजेंद्रप्रसाद चांदगोठिया व उसका बड़ा भाई ईश्वरी प्रसाद (65) किराएदार ओमप्रकाश चोटिया की दुकान पर बकाया किराया राशि लेने के लिए गए थे।
यहां बकाया किराया मांगने पर ओमप्रकाश चोटिया के पुत्र प्रीतम चोटिया ने गाली-गलौच की और हाथापार्इ करने लगा। राजेंद्र प्रसाद ने बीच-बचाव किया। मगर आरोपित युवक नहीं माना। मारपीट के दौरान ईश्वरीप्रसाद के सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईश्वरी प्रसाद के हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई थी। पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्जकर आरोपित युवक प्रीतम को हिरासत में ले लिया।

चूरू से पहुंची टीम ने किया पोस्टमार्टम
चूरू से पहुंचे चिकित्सकों के मेडिकल बोर्डकी टीम ने देर शाम को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इससे पहले मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा करते हुए दूसरे चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी। जिस पर चूरू से चिकित्सकों को बुलाया गया।

हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग
चूरू. जिला अग्रवाल सम्मेलन ने रतनगढ़ में दुकान का किराए मांगने के मामले में हुई हत्या को लेकर रोष जताया है।
इस बारे में संगठन के जिलाध्यक्ष रघुनाथप्रसाद खेमका ने आरोपित प्रीतम चोटिया के खिलाफ कठोर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीडि़तों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे।

कुण्ड में डूबने से एक की मौत
रतनगढ़. गांव कुसुमदेसर में सोमवार को पानी निकलते समय कुंड में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कुसुमदेसर निवासी मूलचंद जाट ने रिपोर्ट दी कि मैं व मेरा चचेरा भाई सुरेश (30) सोमवार सुबह सात बजे बकरियां चराने खेत गए थे। रात को आई आंधी से खेत की मेड़ अस्त-व्यस्त हो गई थी। दोनों भाई मेड़बंदी सही कर रहे थे। प्यास लगने पर सुरेश खेत में बने कुंड से पानी लाने गया था। पानी निकालते समय पैर फिसलकर कुंड में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरूकी है।