29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : चूरू में हिन्दू-मुस्लिम युवक की दोस्ती इसलिए बदली दुश्मनी में, असलम के गोली मारकर ननिहाल भागा रमेश

17 जनवरी को सादुलपुर के एडीजे कोर्ट में हार्डकोर अपराधी अजय जैतपुरा को गोलियां छलनी कर मारा गया था और अब चूरू शहर में इंजीनियरिंग छात्र की हत्या

2 min read
Google source verification
murder in churu

सीकर.

राजस्थान के चूरू में फिर मर्डर हुआ है। इस बार भी गोली मारकर जान ली गई है। 17 जनवरी को सादुलपुर के एडीजे कोर्ट में हार्डकोर अपराधी अजय जैतपुरा को गोलियां छलनी कर मारा गया था और अब चूरू शहर में इंजीनियरिंग छात्र की हत्या हुई है। वारदात को उसके दोस्त ने ही अंजाम दिया है।

यह चूरू मर्डर का पूरा घटनाक्रम

-घटना शनिवार शाम को चूरू के वार्ड 38 की है। दूसरे दिन रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
-चूरू एसपी राहुल बारहट के अनुसार वार्ड 38 में रैगर बस्ती निवासी रमेश खटीक की चूरू के ही वार्ड दो के असलम व समीर से दोस्ती थी।
-रमेश ने शनिवार शाम को फोन करके असलम व समीर को रैगर बस्ती बुलाया।
-रमेश, समीर और असलम ने बस्ती में एक दुकान पर सिगरेट पी।
-इस दौरान रमेश ने अचानक देशी कट्टे से असलम पर गोली चला दी, जो उसके सिर में लगी।
-गोली लगते ही असलम जमीन पर गिर गया और उसके सिर से खून बहने लगा।
-थोड़ी ही देर में असलम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
-असलम के गोली मारने के बाद रमेश वहां से भाग गया।

READ : राष्ट्रपति भवन का ये बॉडीगार्ड इसलिए लूटना चाहता था बैंक, वारदात को अंजाम देते ऐसे पकड़ा गया

खून से लाल हो गई सड़क

गोली लगने के बाद असलम सड़क पर ही पड़ा रहा। उसके सिर से काफी खून निकला, जिससे सड़क लाल हो गई। इस बीच सूचना पाकर चूरू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पुलिस जीप में राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल (डीबीएच) के इंमरजेंसी वार्ड में ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपित को ननिहाल से किया गिरफ्तार

चूरू पुलिस ने असलम की गोली मारकर हत्या करने के आरेापित उसके साथ रमेश खटीक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह वारदात को अंजाम देने के बाद अपने ननिहाल नवलगढ़ आ गया था। हत्या की वजह छह माह पहले हुआ आपसी झगड़ा था।

अस्पताल में उमड़े लोग

असलम की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पर उसके वार्ड के अनेक लोग डीबीएच अस्पताल पहुंच गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अस्पताल खाली करवाया। उल्लेखनीय है कि असलम इंजीनियरिंग कर रहा था। दो भाइयों में सबसे बड़ा था। इसके पिता मजदूरी करते हैं।


दूसरा हिरासत में, तीसरे की तलाश

वारदात के बाद पुलिस ने समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, हालांकि अभी हत्या की पुख्ता वजह सामने नहीं है। रुपए लेन-देन व अन्य कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही करेगी। उधर, वारदात को अंजाम देने बाद मौके से भागे रमेश की तलाश में पुलिस की कई टीमें रवाना की गई हैं।