19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CHURU NEWS- जताया रोष: नायक जाति को अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित क्यों किया?

चूरू. रतनगढ़. नायक जाति को अनुसूचित जनजाति का लाभ देने के लिए नायक समाज के सैंकड़ों लोगों ने रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि को ज्ञापन दिया। राकेश कुमार नायक ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र 29 नवंबर 1979 में राजस्थान की अनुसूचित जनजातियों की सूची के भाग 13 के क्रम संख्या 10 पर नायक स्पष्ट लिखा है परंतु बिना किसी संविधान संशोधन के 13 मई 2013 को ई पोर्टल पर राज्य सरकार की ओर से जारी ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र के गजट नोटिफिकेशन में नायक शब्द की जगह नायका किया गया है जो कि असंवैधानिक है।

3 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jan 23, 2023

CHURU NEWS- जताया रोष: नायक जाति को अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित क्यों किया?

रतनगढ़ में विधायक अ​भिनेश मह​​र्षि को ज्ञापन देते नायक समाज के लोग।

जनजाति का लाभ देने के लिए नायक समाज ने दिया विधायक को ज्ञापन
चूरू. रतनगढ़. नायक जाति को अनुसूचित जनजाति का लाभ देने के लिए नायक समाज के सैंकड़ों लोगों ने रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि को ज्ञापन दिया। राकेश कुमार नायक ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र 29 नवंबर 1979 में राजस्थान की अनुसूचित जनजातियों की सूची के भाग 13 के क्रम संख्या 10 पर नायक स्पष्ट लिखा है परंतु बिना किसी संविधान संशोधन के 13 मई 2013 को ई पोर्टल पर राज्य सरकार की ओर से जारी ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र के गजट नोटिफिकेशन में नायक शब्द की जगह नायका किया गया है जो कि असंवैधानिक है। नायक जाति को अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित किया गया है। विधायक से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि विधानसभा सभा में इस विषय को प्रमुखता से रखें और नायक जाति का जो संवैधानिक अधिकार दिलाएं। इस अवसर पर समाज के हंसराज भोजलाई, शंकरलाल नायक मेलूसर, मनोहर कनवारी, मनोज हरदेसर, मगनाराम हरदेसर, शंकरलाल नायक, लूंछ सरपंच संपत नायक, सरपंच कमलेश नायक, सरपंच शिवचरण धातरी, रामनिवास हरदेसर, पवन रतनगढ़, नरेन्द्र रतनगढ़, महेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सुरेश, विकास, सुरेंद्र, बाबूलाल, मनोज कुमार, भागीरथ, कुंभाराम, अरङ्क्षवद, कृष्ण कुमार, श्याम कनवारी, लेखुराम कनवारी, शंकरलाल बंडवा, परमेश्वरलाल बंडवा, रामचंद्र, अमर ङ्क्षसह, विजय, भवानी, मनोज पडि़हारा, मेवाङ्क्षसह राजगढ़ सहित समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
नायक समाज की मांग को विधानसभा में उठाएंगे- विधायक
रतनगढ़. क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने रविवार को विधायक कार्यालय में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जनसुनवाई की।
इस दौरान रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र व चूरू जिले के विभिन्न स्थानों से आये नायक समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान सरकार द्वारा नायक से नायका करके जनजाति सूचि से बाहर करके आरक्षण के लाभ से वंचित करने के विषय में विस्तार से वार्ता करते हुए इसे वापस दुरस्त करवाने की मांग की। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक महर्षि ने इस विधानसभा सत्र में नायक समाज को न्याय एवं एसटी श्रेणी के आरक्षण का लाभ दिलवाने के लिए विधानसभा में पुरजोर तरीके से आवाज उठाकर न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। नायक समाज के इसके अलावा जनसुनवाई में आए क्षेत्र के ई-मित्र यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने 11341 ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक मय ई-मित्र प्लस ओपरेटर को नियमित करवाने करवाने की मांग की। विधायक महर्षि ने ई-मित्र संचालकों की उक्त मांग के अलावा अन्य मांग को भी पूरी करवाने के लिए सम्बन्धित मंत्री व उच्च अधिकारी से मिलकर मांग पूरी करवाने का आश्वासन दिया। महर्षि ने क्षेत्र के गांवों व शहरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आये क्षेत्रवासियों ने बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा व सड़क जैसी अन्य विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अपनी मांग रखी, जिस पर विधायक महर्षि ने मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को कहा। इस दौरान जनसुनवाई में ग्राम लूंछ, कनवारी, हरदेसर, राजलदेसर, बोजलाई, धातरी, जोगलिया सहित दर्जनों गांवों से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण व शहरी जन उपस्थित थे।

आईएमए ने किया विरोध प्रदर्शन
चूरू. राज्य सरकार की हठधर्मिता व राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चूरू द्वारा डेडराज भरतिया हॉस्पिटल में विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को अस्पतालों कि सम्पूर्ण सेवा बंद रख कर व काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बीएल नायक ने बताया कि चिकित्सकों कि राय बिना के ही राइट टू हेल्थ बिल पर थोपना चाहती है। उन्होंने बताया कि संघ इस बिल और सरकार कि हठधर्मिता के खिलाफ जिले के संपूर्ण अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवाओं को छोड़ कर पूर्णता सम्पूर्ण सेवा बंद रख कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। तथा चिकित्सक अन्याय पूर्ण व तानाशाही कार्य का विरोध करेगा। इस बिल के विरोध में पहला कदम के साथ आगे की आंदोलन की तैयारी शुरू करेंगे । इस मौके पर संगठन के सचिव डॉ.महेश शर्मा, डॉ.संदीप अग्रवाल, डॉ.दीपक ङ्क्षसह, डॉ.राहुल कस्वां, डॉ.संदीप कुलेरी, डॉ.सुरेंद्र ङ्क्षसह, आदि मौजूद रहे ।