17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SALASAR BALAJI NEWS- तीसरी आंख की नजर: यहां मेले में लगेंगे 180 सीसीटीवी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

चूरू. सलासर. विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर धाम में आग्रामी आसोज की शरद पूर्णिमा पर भरे जाने वाले लक्खी मेले को लेकर बुधवार को श्री हनुमान सेवा समिति सभागार में चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मीङ्क्षटग हुई। जिसमें मेले के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। जलदाय विभाग के अधिकारियों को मेले में श्रद्धालुओं कि अधिकता को देखते हुए पानी का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।

3 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Sep 22, 2022

SALASAR BALAJI NEWS- तीसरी आंख की नजर: यहां मेले में लगेंगे १८० सीसीटीवी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

SALASAR BALAJI NEWS- तीसरी आंख की नजर: यहां मेले में लगेंगे १८० सीसीटीवी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

कलक्टर, एसपी ने लिया मेले की व्यवस्थाओं पर जायजा
सिद्धपीठ सालासर धाम में आग्रामी आसोज की शरद पूर्णिमा पर भरेगा मेला
चूरू. सलासर. विश्वविख्यात सिद्धपीठ सालासर धाम में आग्रामी आसोज की शरद पूर्णिमा पर भरे जाने वाले लक्खी मेले को लेकर बुधवार को श्री हनुमान सेवा समिति सभागार में चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मीङ्क्षटग हुई। जिसमें मेले के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। जलदाय विभाग के अधिकारियों को मेले में श्रद्धालुओं कि अधिकता को देखते हुए पानी का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन बाबूलाल वर्मा को सड़कों की हालत सुधारने के निर्देश दिए। सीएमएचओं मनोज शर्मा से जगह जगह मेडिकल टीम तैनात करने, एम्बुलैंस कि व्यवस्था करने सहित चिकित्सा व्यवस्था को लेकर ताकीद किया। मेले पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। श्री हनुमान सेवा अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर सहित आस-पास पूरा क्षेत्र व मेला सीसीटीवी कैमरे कि निगरानी में रहेगा। इसको लेकर 180 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनका कंट्रोल रूम श्री हनुमान सेवा समिति व मंदिर परिसर में रहेगा। बैठक में सुजानगढ एडीएम सीओ रामप्रताप विश्नोई, एसएचओ संदीप विश्नोई, महावीर प्रसाद पुजारी, भंवरलाल पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, सत्यप्रकाश पुजारी, नितिन पुजारी, बनवारी पुजारी, नागरमल पुतारी, धोलू पुजारी, बबलू पुजारी, जीतमश शर्मा, भगवानाराम शर्मा पटवारी बाबुलाल राव सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थि रहे। पुलिस अधिकक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि वर्दी एवं सादा वर्दी में भारी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इधर कलक्टर व एसपी ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रास्तों पर किए अस्थाई अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गई। अंजनी माता रोड़ पर रास्ते को वनवे करने के बारे में भी चर्चा की गई। मेले के दौरान डाक ध्वजा लेकर आने वाले व पेटपानियों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। इसके अलावा ढोल नगाड़े व डीजे पर रोक लगाई गई है।

खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए 4 नमूने
सरदारशहर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने 4 नमूने लिए। सीएमएचओ डा.मनोज शर्मा ने बताया कि बुधवार को को 4 नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलङ्क्षसह बाजिया व विनोद थारवान ने बताया कि फर्म मामा-भांजा रसगुल्ला भंडार से रसगुल्ला और गुलाब जामुन मिठाई के दो नमूने लिए। फर्म नवलराम भंवरलाल से सरसों तेल ब्रांड स्मार्ट वाइफ का एक नमूना लिया गया है। इसी तरह फर्म नवलराम नेमचंद से सरसों तेल ब्रांड दुल्हन का एक नमूना लिया व्यापारियों को साफ सफाई रखने व शुद्ध खाद्य सामग्री विक्रय करने के लिए पाबंद किया गया है। लिए गए चारों नमूनो को प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस पार्टी पर पथराव, वर्दी फाड़ी, उपनिरीक्षक चपेट में
सुजानगढ़. एक चोरी के प्रकरण में पहुंची पुलिस टीम को लेने के देने पड़े ओर उल्टे पांव बैंरग लौटना पड़ा। चोरी का माल रखने वालो ने पुलिस पार्टी पर पत्थर फेंके ओर वर्दी फ ाड़ दी। पत्थरबाजी में सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह के मामूली चोट लगी। जानकारी के मुताबिक जयपुर विधाधरनगर के एएसआई मदनलाल कुमावत कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह की मदद लेकर काला बाल मन्दिर के पास माकिल इस पावर निधि लि. पर पहुंचे। पुलिस पार्टी के साथ चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी समीर उर्फ चांद भी था। पुलिस पार्टी ने जब फ ाइनेंसर राजकुमार सोनी से चोरी के सोने-चांदी बरामदगी करनी चाही तब राजकुमार सोनी, आर नारायण सोनी, श्रीराम सोनी, जयराम सोनी ने अचानक पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, पुलिसकर्मियो की वर्दी फ ाड़ दी। इस दौरान एक पत्थर सुजानगढ़ थाने के उपनिरीक्षक दिलीपसिंह के भी लगा। पत्थर से पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। सूत्रो के अनुसार समीर ने यहां करीब एक किलो से अधिक सोना व साढ़े 8 किलो चांदी देना बताया। विधाधर नगर पुलिस के अनुसार यह सोना-चांदी करीब 10 चोरी के मामलो का है। विद्याधर नगर पुलिस के एएसआई मदनलाल के अनुसार गिरफ्तार समीर ने यह सोने-चांदी 31 अगस्त को ही सुजानगढ़ दिया था। समीर को जेल में छापर निवासी एक व्यक्ति ने चोरी का माल लेने वाले की जानकारी दी थी। तब समीर सुजानगढ़ आकर चोरी का माल दिया। जांच अधिकारी मदनलाल के अनुसार चोरी के मामले में दो चांदी के छत्र व सिंहासन आर नारायण सोनी से बरामद किए है।