चूरू. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में बकाया फसल बीमा क्लेम क्रॉप कङ्क्षटग के आधार पर देने व कुएं पर 6 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव बुधवार को भी जारी रहा। आंदोलन को बारह दिन बीत जाने के बावजूद कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं। आंदोलन की आगामी रणनीति के तहत किसानों ने मुख्य बाजार से मशाल जुलूस निकाला। मुख्य मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। किसान नेताओं ने कहा की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
किसान सभा के राज्य महामंत्री छगनलाल चौधरी, राज्य कमेटी सदस्य सुनील पूनिया, राज्य कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापत, राज्य संयुक्त सचिव डॉ संजय माधव, जिला अध्यक्ष इंद्राज ङ्क्षसह, जिला मंत्री उमराव ङ्क्षसह, रामनिवास लांबा, रामकृष्ण छींपा, बेगरज मिल, सुगनाराम हुड्डा, अजीत ङ्क्षसह पूनिया, जयपाल भांभू, सावरमल डूडी, गुमानाराम, विनोद गोदारा, बिरजूराम खीचड़, दाताराम भाकर, दीपाराम प्रजापत, राजेंद्र ढाका, गोकुल आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया व पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने पड़ाव स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वे किसानों की मांगों के साथ हैं। इसके लिए सरकार को अवगत कराया जाएगा और किसानों को क्रॉप कटिंग के आधार पर बीमा क्लेम दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
दिनभर लू चली,जनजीवन अस्त व्यस्त
सांखूफोर्ट. गर्मी के तेवर बुधवार को भी तीखे रहे। भीषण गर्मी के चलते पंखे, कूलर व एसी फेल दिखे। सुबह 11 बजे सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। देर शाम तक गर्म हवा का दौर जारी रहा। किसान मामराज निमीवल ने बताया इन दिनों में पड़ रही भीषण गर्मी व गर्म हवा से खेतो में की गई हाई ब्रीड मूंग, मोठ,चावला व बाजरे की फसल नष्ट होने लगी।