20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने बेरीकेड्स व तंबू उखाड़े, हाइवे जाम

अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार को घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को लेकर किसान आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में तारानगर विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान भाग लेने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
किसानों ने बेरीकेड्स व तंबू उखाड़े, हाइवे जाम

किसानों ने बेरीकेड्स व तंबू उखाड़े, हाइवे जाम

तारानगर. अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार को घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को लेकर किसान आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में तारानगर विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान भाग लेने पहुंचे। किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही किसान विरोधी है। दोनों सरकारें किसानों को लूटकर उन्हें बर्बाद करने पर लगी है। जब किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाकर प्रीमियम भर दिया है तो फिर कम्पनी किसानों को क्लेम देने में क्यों हिचकिचा रही है। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर है कि बीमा कंपनी सरकार के साथ मिलीभगति कर किसानों का हक हड़पना चाहती है। भादरा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि किसान विरोधी नीतियों के कारण धरतीपुत्र किसानों को आज अपने हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। देश के किसानों के लिए यह कैसा दुर्भाग्य है। पूनिया ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे किए लेकिन वे उन्हें पूरा न कर किसानों के साथ धोखा कर रही है। किसान एकजुट होकर अपनी लड़ाई जारी रखें तभी उन्हें उनका हक मिलेगा।
सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट निर्मल प्रजापत, छगन चौधरी, उमराव सहारण ने कहा कि किसानों के मुख्य मांग क्रॉप कङ्क्षटग रिपोर्ट को सार्वजनिक करना है इसलिए जब तक सरकार किसानों को क्रॉप कङ्क्षटग रिपोर्ट नहीं देती है तब तक किसान आंदोलन से नहीं हटेंगे। सभा को चिमनाराम पांडर, पूर्णाराम सरावग, डॉ. राहुल कस्वा, विनोद स्वामी परलीका, जेपी ढाका, शिवकुमार बलौदा, अशोक शर्मा, सुशीला कंवर, बेगराज, रामस्वरूप सारण, भोजराज महला, भूमि बिरमी सहित कई अन्य किसान नेताओं ने भी संबोधित किया। संचालन विक्रम सोनी व मुकेश शर्मा ने किया। सभा में दाताराम भाकर, मनोहरलाल शर्मा, किशन शर्मा, गणपत इसराण, कामरेड सुमन, रामकिशन ङ्क्षछपा, मनीराम सारण, प्रमोदङ्क्षसह, रामलालगर गोस्वामी, राकेश थालोड़, दरियाङ्क्षसह सहित हजारों किसानों ने भाग लिया।
बैठक छोड़कर सभा स्थल पहुंचे
सभा के दौरान कृषि उपज मंडी में एसडीएम प्रभजोतङ्क्षसह गिल की अध्यक्षता में किसान सभा के पदाधिकारियों की एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया, डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा सहायक कृषि अधिकारी सविता बुडानिया, एसबीआई शाखा प्रबंधक राकेश वर्मा थानाधिकारी गोङ्क्षवदराम विश्नोई आदि प्रशासनिक, बैंक, कृषि व बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता बैठक हुई। अधिकारियों की ओर से क्रॉप कङ्क्षटग रिपोर्ट नहीं देने पर किसान सभा के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए बैठक छोड़कर वापस सभा स्थल पर आ गए। जिस कारण वार्ता बैठक विफल हो गई। किसान सभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें क्रॉप कङ्क्षटग रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी तो वे अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो महापड़ाव आंदोलन शुरू करेंगे। किसानों के आंदोलन व आक्रोश को देखते हुए प्रशासन की ओर से सभा स्थल व एसडीएम कार्यालय के आगे भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता व आरएसी के जवान तैनात किए गए। किसान एसडीएम कार्यालय में न प्रवेश कर सके इसके लिए एसडीएम कार्यालय के दोनों मुख्य दरवाजों के आगे पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेट््स लगाकर पुलिस व आरएसी जवानों को तैनात किया गया।