19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग का तांडव, लाखों का फर्नीचर राख

चार दमकल व टैंकरों की मदद से तीन घंटे में पाया काबू

2 min read
Google source verification
photo ratangadh

photo

रतनगढ़. रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब साढ़ नौ बजे अचानक आग लग गई। आग से करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में रखे लकड़ी के फर्नीचर, कैमिकल, गत्ते, छपरा व लकडिय़ां आदि जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ पालिका की दो दमकल के अलावा राजलदेसर व चूरूसे आई दमकल ने कड़ी मशक्कत आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद टैंकरों व अन्य संसाधनों से पानी डालकर किए गए आग बुझाने के प्रयास भी विफल रहे। इस दौरान आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सैड़ों लोगों ने तत्परता दिखाते हुए करीब ८० लाख का सामान फैक्ट्री से बाहर निकाला। बाद में दो लोडर की सहायता से दीवार तोड़कर तीन दमकल व कई टेंकरों से करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने व उसी दौरान स्प्रेगन चलाया जाना तथा उसके नीचे कैमिकल पड़ा होना बताया गया। आमजन के मुताबिक करीब 8 0 लाख रुपए का सामान बाहर निकालने के बाद भी करीब 40 लाख का छपरा व एक-डेढ़ करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में करीब एक सौ मजदूर काम करते हैं। ममता हैंडीक्राफ्ट के नाम से संचालित इस फैक्ट्री को राजलदेसर निवासी देवकिशन हेमराज सुथार चलाते हैं। यहां तैयार लकड़ी का फर्नीचर निर्यात किया जाता है। गनीमत रही कि आग बाहर नहीं फैली, वरना आस-पास के क्षेत्र में भीषण हादसा हो सकता था।

कम्पनी ये थे ज्वलनशील पदार्थ

फैक्ट्री में शिलर लेकर, मेला माइन, कलर व थिनर नामक रासायनिक पदार्थों के अलावा काफी मात्रा में लकड़ी का सामान व गत्ते थे।

इन्होंने किया सहयोग

आग बुझाने में डीएसपी नारायणदान, पालिकाध्यक्ष इंद्रकुमार, तहसीलदार गोकुलदान, विकास रिणवां, जगदीश सैनी, रमेश चोटिया, रीको संघ के अध्यक्ष धन्नाराम सुथार, धर्मचंद जांगिड़, शंकरलाल प्रजापत, लोडर चालक भगवानाराम बावरी, भंवरलाल, ताराचंद सैनी, हीरालाल खाती, पन्नालाल जांगिड़, मुकेश जांगिड़, रमजान, राजकुमार सैनी, दीनदयाल प्रजापत, पवन सराफ, दयावान टैंकर, पुलिस व रीको श्रमिक आदि।