churu festival: चूरू. शहर के नेचर पार्क में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान दिवस विरासत एंव संस्कृति पर्व पर लोक गीतों व सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से वातावरण को मनमोहक बना दिया। जिसका शुभारंभ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि शेखावाटी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियो से विश्व मे भारत का नाम रोशन किया है। इन कलाकारों ने लोक संस्कृति को जीवित कर रखा है।
इस अवसर पर एडीएम लोकेश कुमार गौतम, एसडीएम राहुल सैनी, एसीओ धीरज सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक धनपत सिंह, आईएफओ सविता दहिया, सभापति पायल सैनी,आयुक्त अभिलाषा सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि गणेश वंदना गायन गायिका मनीषा सांडिल्य ने गणेश वंदना व राजस्थानी लोक गीत धरती धोरां री, चरी एवं घूमर लोक नृत्य, चंग ढफ लोक नृत्य, गंगाराम जांगिड़ एंड दल ने राजस्थानी लोक गीत, भवई लोक नृत्य, डेरु लोक नृत्य, मांड गायन एवं भोपा भोपी नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, गायिका राजबाला पुनिया ने राजस्थानी लोक गीत,कालबेलिया लोक नृत्य आदि में कलाकारों से एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी।