14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की खुशियां बदली मातम में, हादसे में चार की मौत, पूरा गांव सदमे में

आडसर व भादिया गांव के बीच शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में चार जनों की मौत हो गई। इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Dec 02, 2023

four died in road accident in churu

सरदारशहर (चूरू) । आडसर व भादिया गांव के बीच शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में चार जनों की मौत हो गई। इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

शादी के लिए जा रहे थे
पुलिस के मुताबिक गांव बंधनाऊ उतरादा निवासी गोपीचंद पुत्र भीखाराम जाट सात दिसम्बर को होने वाली अपने भतीजों की शादी में शामिल करने के लिए श्रीडूंगरगढ तहसील के गांव सातलेरा, बाना व बिरमसर आदि से अपनी बहनों एवं भुआ को कार में लेकर गांव आ रहा था। इस बीच हादसा हो गया। जिसमें कार में सवार बीरमसर निवासी सांवरमल पुत्र मूलाराम (12), नाथेश पुत्र मोहनराम (13) व सुरजनसर निवासी भावेश पुत्र चेतनराम (5) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बंधनाऊ निवासी मामा गोपीराम पुत्र भीखाराम सारण ने बीकानेर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में बीरमसर निवासी बहन संतोष, सातलेहरा निवासी विमला व सुरजनसर निवासी कान्ता, निशा, शीया, कालूराम, कृष्णा, तमन्ना, अनीता, विमला व संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मंगल गीतों की जगह गूंजने लगी चीत्कारें
शुक्रवार को जिस घर में विवाह के मंगल गीत गूंज रहें थे। वहीं शनिवार को हृदय विदारक चीखें मच गई। देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे ने कई घरों की खुशियां छीन ली। गांव बंधनाऊ, बीरमसर, सुरजनसर, बाना व मूंडसर में मातम पसर गया। गांव बंधनाऊ के शादी वाले घर में मृतक गोपीराम का जब शनिवार को शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर परिजनों को सात्वंना दी। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। मृतक की मां व पत्नी बेसुध हो गई। वहां खड़े सभी लोगों की आंखों में आंसू थे। ग्रामीणों ने तुरंत अंतिम संस्कार की कार्रवाई की। हादसे के चलते पूरा गांव सदमे में था। कार में गोपीचन्द के अलावा दो बहिने, एक भाणजी, दो बहनों के तीन-तीन बच्चे, व एक भाणजी के दो बच्चे सवार थे।

दो दिन पहले ही आया था गांव
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गोपीराम दिल्ली में कपड़े के व्यापार करता है। दो दिन पहले ही वह शादी समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली से आया था। मृतक के दो भतीजे का विवाह आगामी 7 दिसबंर को होने वाला था। एक बारात गांव बाना तथा एक बारात गांव मूंडसर जानी थी। इस वजह से वह भतीजों के विवाह के लिए अपनी दो बहनों व एक भानजी को लेने शुक्रवार को गांव से निकला। जिसकी देर रात को मौत की खबर पहुंची।