20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से कर सकेंगे सालासर बालाजी के दर्शन

चूरू (सालासर). श्रद्धालुओं के लिए सिद्धपीठ सालासर धाम के पट मंगलवार से खुल जाएंगे। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सालासर बालाजी मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। श्री हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि 1 फरवरी मंगलवार से कोरोना गाइडलाइन के साथ भक्तों के लिए फिर से मंदिर खोला जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Jan 31, 2022

आज से कर सकेंगे सालासर बालाजी के दर्शन

आज से कर सकेंगे सालासर बालाजी के दर्शन

चूरू (सालासर). श्रद्धालुओं के लिए सिद्धपीठ सालासर धाम के पट मंगलवार से खुल जाएंगे। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सालासर बालाजी मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। श्री हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि 1 फरवरी मंगलवार से कोरोना गाइडलाइन के साथ भक्तों के लिए फिर से मंदिर खोला जा रहा है। श्रद्धालु प्रसाद, फूलमाला, नारियल व ध्वजा नहीं चढ़ा सकेंगे। कोरोना की दोनों वैक्सीन लगी हुई होना अनिवार्य है। अथवा 72 घण्टे अंतराल की आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट साथ होना जरूरी है।

110 लोगों का किया टीकाकरण
सांखू फोर्ट. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को शिविर में 11० लोगों का टीकाकरण किया गया। केंद्र प्रभारी डॉ पूजा मीणा ने बताया की शिविर में 110 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। लोगो खंड चिकित्सा अधिकारी हरकेश बुडानिया ने केंद्र प्रभारी को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के निर्देश दिए। डॉ आकांक्षा आबूसरिया, डॉ मीनाक्षी ने कोरोना की गाइड लाइन की पालन करने के लिए जागरूक किया। वैक्सीन प्रभारी रुकमणी घोटड़ ने बताया कि सीचए सुमन ने टीकाकरण किया व मोनिका ने रजिस्ट्रेशन किया।

संक्रांति पर घर से निकला किशोर लापता
साण्डवा. गांव बम्बू सें मकर सक्रांति के दिन एक 12 वर्षीय किशोर घर से कही चला गया और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों व सभी जगह तलाश भी किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सीकर जिले की धोद तहसील के गांव दुगोली निवासी भागीरथ मल महला ने रिपोर्ट दी है कि उसका पुत्र मनीष महला 12 वर्ष को बम्बू गांव में अपने रिश्तेदार के पास पढाई के लिए छोड़ा। जो कि सरकारी विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। बालक पहले भी 3-4 बार घर से बिना बताए जा चुका है।