15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधीवादी चिंतक सुब्बाराव ने चंबल के डाकुओं का भी कर दिया था हृदय परिवर्तन

चूरू. प्रख्यात गांधीवादी चिंतक सुब्बाराव को समर्पित राजस्थान युवा पखवाड़े के अंतिम दिन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय गोइन्का उमावि में जिला स्तरीय चित्रकला, गीत, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Feb 21, 2022

गांधीवादी चिंतक सुब्बाराव ने चंबल के डाकुओं का भी कर दिया था हृदय परिवर्तन

गांधीवादी चिंतक सुब्बाराव ने चंबल के डाकुओं का भी कर दिया था हृदय परिवर्तन

राजस्थान युवा पखवाड़ा अंतर्गत गोइन्का स्कूल में हुआ जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन
चूरू. प्रख्यात गांधीवादी चिंतक सुब्बाराव को समर्पित राजस्थान युवा पखवाड़े के अंतिम दिन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय गोइन्का उमावि में जिला स्तरीय चित्रकला, गीत, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि गांधीवादी चिंतक सुब्बाराव का जीवन न केवल अचंभित करता है, अपितु हम सभी को प्रेरित भी करता है। 13 साल की उम्र में आजादी के आंदोलन में भाग लेने से लेकर चंबल के डाकुओं के हृदय परिवर्तन तक की घटनाएं उनके चिंतन को व्यक्त करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी पढाई के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण पर भी फोकस करें। कलक्टर ने मोबाइल का समझदारी से उपयोग करने पर बल दिया। मुख्य वक्ता प्रो. एचआर ईसराण ने कहा कि सुब्बाराव ने गांधी दर्शन को अपने जीवन में आत्मसात किया और और चंबल क्षेत्र में अपना आश्रम स्थापित किया। उपखंड संयोजक रियाजत खान ने कहा कि वर्तमान समय के ज्वलंत प्रश्नों का हल गांधीवाद प्रस्तुत करता है। अहिंसा प्रकोष्ठ के निदेशक दुलाराम सहारण ने राजस्थान युवा पखवाड़े में किए गए आयोजनों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राजकीय गोइन्का उमावि के प्रधानाचार्य कासम अली ने आभार जताया। इस दौरान डीईओ (माध्यमिक) निसार खान, एडीईओ सांवर मल गहनोलिया, सीबीईओ बजरंग लाल सैनी, एसीबीईओ खालिद तुगलक, नरेंद्र शर्मा, शीशराम कालेर, सत्यनारायण शर्मा, जीवन सैनी, किशनलाल गहनोलिया, बृजेंद्र दाधीच, मुकुल भाटी, अमर सिंह कस्वां आदि मौजूद थे। संचालन अमर सिंह कस्वां ने किया।

जिला स्तरीय विजेताओं का किया सम्मान
सोमवार शाम राजकीय गोइन्का उमावि में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय भाषण, निबंध, गीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान, एडीईओ सांवर मल गहनोलिया, अहिंसा प्रकोष्ठ के निदेशक दुलाराम सहारण, अहिंसा प्रकोष्ठ प्रभारी उम्मेद गोठवाल, प्रधानाचार्य कासम अली, एसीबीईओ खालिद तुगलक ने अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कुलदीप पूनियां, महेंद्र सिंह ईसराण, रोशनआरा, लक्ष्मी शर्मा, पूनम, सुजान सिंह खींची, सज्जन सिंह सैनी, किशन लाल गहनोलिया, बृजेंद्र शर्मा, परमेंद्र कौशिक आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

खेल मैदान का किया निरीक्षण
कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राजकीय गोइन्का राउमावि में बने खेल मैदान को देखा और खेल मैदान में सुविधाओं के विस्तार व आधुनिकीकरण के लिए तकमीना बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।