30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरहम थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ-पैर के नाखून उखाड़े, बलात्कार किया, जुल्म की ये तस्वीरें देख कांप उठेगी रूह

Churu Gang Rape in Police Station : राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में पुलिस की हैवानियत से भरी करतूत सामने आई है। यहां एक गरीब व लाचार महिला के साथ पुलिस ने कितनी बर्बरता की यह तस्वीरें हकीकत बयां कर रही है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Naveen Parmuwal

Jul 15, 2019

Churu Gang Rape in Police Station : राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में पुलिस की हैवानियत से भरी करतूत सामने आई है। यहां एक गरीब व लाचार महिला के साथ पुलिस ने कितनी बर्बरता की यह तस्वीरें हकीकत बयां कर रही है।

बेरहम थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ-पैर के नाखून उखाड़े, बलात्कार किया, जुल्म की ये तस्वीरें देख कांप उठेगी रूह

चूरू।
Churu Gang Rape in Police Station : राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर में पुलिस की हैवानियत से भरी करतूत सामने आई है। यहां एक गरीब व लाचार महिला के साथ पुलिस ने कितनी बर्बरता की यह तस्वीरें हकीकत बयां कर रही है। थाने में महिला की बर्बरता से मारपीट की। उसके हाथ व पैर के नाखूनों पर भारी चोट पहुंचाई। यहां तक बेशर्म थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार ( Gang rape by police in Churu ) किया। घटना के बाद महिला के निजी पार्ट से खून बह रहा था जिससे उसकी तबीयत और खराब हो गई। जिसके बाद जयपुर में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला के बयानों के आधार पर सीआइडी सीबी टीम ने थानाधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट, सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पूरे मामले की जांच सीआइडी सीबी जयपुर को सौंपी गई है।

आठ दिन बाद दर्ज हुआ मामला ( Churu Gang Rape Case )
पुलिस थाने में महिला के साथ बर्बरता से मारपीट व सामूहिक बलात्कार करने के मामले में आठ दिन बाद सरदारशहर थाने में तत्कालीन थानाधिकारी रणवीरसिंह सांई व पुलिसकर्मियों पर मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। ये वही थानाधिकारी हंै जो अपने अधिकारियों से लेकर मीडिया को गुमराह करते रहे कि उक्त महिला को उसने नहीं उठाया और न ही कोई पूछताछ की।

Read More :

चूरू में पुलिस की हैवानियत! तत्कालीन थानाधिकारी सहित छह पुलिसवालों पर गैंगरेप का केस दर्ज

इस तरह ढहाया जुल्म
पीडि़ता ने बताया कि तीन जुलाई की शाम पांच बजे मेरे पति व बच्चे खेत में गए थे। मैं घर पर अकेली थी। तभी चार-पांच पुलिसवाले निजी गाड़ी से आए और मुझे थाने ले गए और कमरे में बंद कर दिया। वे मेरे देवर को तीन-चार दिन पहले चोरी के आरोप में ले गए थे। कुछ देर बाद कमरे में गीता कांस्टेबल सहित 4-5 पुलिसवाले आए और मुझे एक घंटे तक पट्टों से पीटते रहे।

Read More :

देवर की मौत मामले में भाभी ने पुलिस पर लगाए गैंगरेप के आरोप, हाथ-पैर के नाखून नोंचे

पास के कमरे में देवर से भी मारपीट की। फिर 5-6 पुलिस वाले आकर बैठ गए। गीता की ड्यूटी खत्म हो गई थी। महिला सिपाही रूपा को बुलाया। जबरन मेरे कपड़े उतरवाए और मुझसे गंदा काम करने के लिए कहा। मना किया तो सभी ने बलात्कार किया। वे पांच-छह थे। मैं रणवीरसिंह सीआइ का नाम ही जानती हूं। चार जुलाई को सुबह 10-11 बजे मुझे लाठी से पीटा और प्लास से पैर व हाथ के नाखून निकाल लिए। पिटाई के बाद रूपा ने मुझे खाना खिलाया। फिर सबने देवर की पिटाई की। पूरे दिन ऑफिस में बैठाए रखा।