
Gangster Clean Bold Campaign: - गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान: दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन को दबोचा
चूरू. सादुलपुर में गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज की ओर से चलाए गए गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटालिया तथा डीएसपी ब्रजमोहन असवाल के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाई। रात को गैंगस्टर क्लीन बोल्ड ऑपरेशन अभियान चलाकर क्षेत्र के वांछित, अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के संभावित 18 ठिकानों पर दबिश दी। गांव राघा छोटी तथा राघा बड़ी, लसेड़ी, मीठड़ी पट्टा सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर रङ्क्षवद्र उर्फ नरसी मेघवाल निवासी मीठड़ी पट्टा, तथा हिस्ट्रीशीटर राजकुमार उर्फ धोलिया जाट निवासी ढढ़ाल शेरा हाल निवासी वार्ड 27 सादुलपुर तथा संपत नेहरा गैंग के सदस्य बिल्कुलपाल जाट निवासी लसेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया। वहां से नेक चलन के लिए पाबंद करवाया गया।
आरोपियों को भेजा जेल
चूरू. सादुलपुर हत्या प्रकरण में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, वहां से आरोपियों को जेल भेज दिया। थाना अधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि गांव पहाड़सर के पास मनीष की हुई हत्या मामले में आरोपी कालू उर्फ कालिया उर्फ बलङ्क्षजदर तथा बड़वा निवासी श्याम ङ्क्षसह को पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि मामले में शामिल और पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी विकास उर्फ विक्की मेघवाल मनीष हत्याकांड के अलावा तारानगर मेडिकल स्टोर के मालिक से पचास लाख रुपए फिरौती मांगने का भी आरोप था। इसके साथी सोमवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को आम्र्स एक्ट के तहत जेल भिजवाया दिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पुन: हत्या मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ कर कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए थे। सभी आरोपियों के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं अंतर्गत मामले दर्ज हैं।
दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टे व चार ङ्क्षजदा कारतूस बरामद
राजलदेसर. पुलिस ने देसी कट्टे व चार ङ्क्षजदा कारतूस सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन फलश आउट एवं वांछित अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुजानगढ़ एएसपी जगदीश प्रसाद बोहरा एवं रतनगढ़ डीएसपी हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में राजलदेसर थानाधिकारी रतनलाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने शनिवार देर शाम गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बे के वार्ड नो निवासी अरङ्क्षवद उर्फ मोंटी (22) से अवैध एक देसी कट्टा जिसमें एक ङ्क्षजदा कारतूस भरा हुआ था तथा वार्ड 34 निवासी ओंकारमल मारु (30 ) के कब्जे से अवैध 3 ङ्क्षजदा कारतूस बरामद कर लाइसेंस तथा परमिट नहीं होने पर अवैध हथियार रखने के आरोप में आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल राजेंद्रङ्क्षसह की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
Published on:
06 Jun 2022 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
