
Rajasthan Crime News : चूरू शहर के एक कारोबारी से वीडियो कॉल के जरिए रंगदारी मांगने के आरोप में पंजाब की बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल से पूछताछ के लिए चूरू लाए गए गैंगस्टर संपत नेहरा ने कई राज उगले हैं। पुलिस व एसओजी की टीम की पूछताछ में उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया कि देश के चर्चित हत्याकांडों में उपयोग ली गई जिगना पिस्टल की सप्लाई गिरोह को दिल्ली में मिलती है। सलमान खान लॉरेंस का अगला टारगेट है। उसे पूरा करने के लिए पहले उसने रैकी की थी। गिरोह अब भी इस टारगेट पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार संपत नेहरा ने स्वीकार किया कि उसने अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी व आपसी रंजिश को लेकर जेल से करीब 50 हत्याएं करवाई हैं। वर्तमान में उसकी गैंग में कई शहरों में करीब 300 गुर्गे शामिल हैं, जो उसके इशारे पर काम कर रहे हैं।
गैंगस्टर नेहरा ने बताया कि लॉरेंस के कहने पर ही उसने पाकिस्तान में 3 लोगों की हत्या करवाई थी। इसके अलावा यूपी के डॉन अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या में भी गिरोह की ओर से हथियार पहुंचाने की बात कही है। लेकिन इस मामले की जांच में यूपी पुलिस के सामने लॉरेंस का कनेक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर संपत नेहरा ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए लॉरेंस के कहने पर खुद के कई गुर्गों को भेजा था। संपत नेहरा ने बताया कि रोहित गोदारा से भी उसका संपर्क है।
गैंगस्टर संपत नेहरा को यहां लाने के बाद पुलिस ने उसके घने बालों को छोटा करवा दिया। साथ ही उसने करीब सवा लाख रुपए कीमत के महंगे जूते पहन रखे थे। पुलिस ने उन्हें उतरवा कर चप्पलें पहना दीं। इसके अलावा उसके ब्रांडेड कपड़े उतरवा एक टी-शर्ट व लॉअर पहना दिया था।
अपराधी संपत नेहरा को पांच दिन की पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बठिंडा जेल भेज दिया गया है। उससे पुलिस व कई एजेंसियों ने पूछताछ की है। पूछताछ में आए तथ्यों की जांच की जा रही है।
-जयप्रकाश अटल, पुलिस उप अधीक्षक (शहर), चूरू
Published on:
11 Feb 2024 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
