
सरकारी स्कूल की बेटी ने बनाए 98 प्रतिशत अंक
सुजानगढ़. कला वर्ग कक्षा 12 में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली राजकीय कनोई बालिका उमावि की प्रतिष्ठा पारीक ने यह स्थान प्रतिदिन 5-6 घंटे की घर पर पढ़ाई करके प्राप्त किया। आईएएस बनने की इच्छा रखने वाली प्रतिष्ठा के नयाबास निवासी पिता प्रकाश पारीक स्थानीय सरकारी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में दवा भण्डार ग्रह प्रभारी है तथा एमए तक पढ़ी माता उमा गृहणी है। कक्षा 11 में 95 प्रतिशत अंक आने के बाद पढ़ाई पर ओर अधिक ध्यान केन्द्रीत कर यह स्थान पाया। कक्षा 10 में इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपए का पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है। चैस व बैंडमिन्टन खेल में रूचि है। छात्रा प्रतिष्ठा का स्कूल में सम्मान किया गया।
सोनाली आईएएस ऑफिसर बनकर देश सेवा करना चाहती है
सादुलपुर. आशा देवी कान्वेंट स्कूल में अध्ययनरत गांव कनावासी की बालिका ने आरबीएसई 12वीं कला संकाय के परिणाम में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। गांव के ओमप्रकाश गुर्जर की पुत्री सोनाली गुर्जर ने अपनी उपलब्धि का श्रेय मेहनत, लगन तथा विद्यालय में शैक्षिक वातावरण और माता-पिता को दिया है । सोनाली ने बताया कि नियमित अध्ययन, अनुशासन और लगन से पढ़ाई करने पर ये मुकाम हासिल हुआ। बालिका आईएएस ऑफिसर बनकर देश सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि उसके पिता एक बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं तथा माता पुलिस सेवा में है, लेकिन उसके भविष्य के लिए माता-पिता ने उसकी परवरिश के साथ-साथ उसे सुविधा और सहयोग उपलब्ध करवाई। शिक्षा के बिना मानव जीवन का विकास संभव नहीं है। संस्था निदेशक डॉ कौशल पूनिया ने बताया कि विद्यालय का 12वीं कला संकाय बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा तथा 23 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 4 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। सोनाली गुज्जर ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
छात्र विकास ने किया तहसील टॉप, जिले में रहा दूसरा स्थान
तारानगर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में तारानगर के टैगोर स्कूल के छात्र विकास भूकर ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर तारानगर तहसील में प्रथम स्थान व चूरू जिले में भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विकास ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में तहसील में प्रथम व जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर तहसील व विद्यालय का नाम रोशन किया है। टैगोर स्कूल तारानगर के निदेशक बलवीर सहारण व एमडी कृष्ण कस्वा ने टॉपर रहने पर छात्र विकास को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया व उसे उसकी सफलता की बधाई दी। निदेशक सहारण ने बताया कि तारानगर तहसील के जोरजी का बास गांव निवासी विकास ने तहसील एवं स्कूल का नाम रोशन किया। विकास का सपना आरएएस बनना है। छात्र विकास ने बताया कि वह रोजाना 10 घंटे नियमित पढ़ाई करता था। पढ़ाई के साथ-साथ उसकी खेलों में भी रुचि थी। छात्र विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। विकास के पिता कृष्ण कुमार भूकर किसान है वही माता विमला देवी गृहिणी है। विकास के परीक्षा का परिणाम सुनते ही उनके घर व गांव में खुशियों का माहौल छा गया। टैगोर स्कूल में भी 12वीं कला वर्ग में स्कूल के तहसील टॉप रहने पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई।
Published on:
26 May 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
