15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोगासर में बारातियों को बांटे हैलमेट

अनूठी पहल

2 min read
Google source verification
churu social news

churu photo

रतनगढ.

गांव गोगासर में शुक्रवार रात एक विवाह समारोह में बारातियों को हैलमेट बांटकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। वधु पक्ष की ओर से की गई इस अनूठी पहल की सबने सराहना की। जानकारी के अनुसार गोगासर निवासी श्यामसुंदर तोषावड़ की पुत्री प्रियंका व रतनगढ़ निवासी मातादीन के पुत्र तरुण के शादी समारोह में रतनगढ़ से गए बारातियों को वधु पक्ष की ओर से हैलमेट भेंट किए गए। शादी में शरीक हुए डीएसपी नारायण दान चारण ने इसे अच्छी पहल व वर्तमान समय की जरूरत बताया। हैलमेट डीएसपी व पीसीसी सदस्य कल्याण सिंह ने बांटे। इस मौके पर पीसीसी सदस्य कल्याण सिंह शेखावत व रतनगढ़ थाना प्रभारी राणीदान चारण सहित अनेक लोग मौजूद थे। इसे लेकर पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। लोगों ने कन्या पक्ष की इस पहल का तहे दिल से स्वागत किया। उनका कहना था कि बारातियों को कोई अन्य उपहार न देकर हेलमेट जैसी जीवन को बचाने वाली चीज दी जाए तो इसकी उपयोगिता के साथ जागरूकता बढ़ेगी। सभी लोग अपने को सड़क में सुरक्षित रखने का प्रयत्न करेंगे। इसके लिए वे हेलमेट लगाना नहीं भूलेंगे। पुलिस भी समय-समय पर सड़क सुरक्षा व हेलमेट के लिए जागरूकता अभियान चलाती रहती है। यह प्रक्रिया साल में एक दो बार की जाती है ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें।

जिले में इससे पूर्व भी एक दो लोगों ने बारातियों को हेलमेट उपहार स्वरूप दिए थे। प्रदेश व देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। आमजन में सड़कों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई जागरूक लोगों ने इस प्रकार का नवाचार किया है। उनका मानना है कि विवाह जैसे सामाजिक समारोह में सड़क में सुरक्षित चलने के संदेश देने से जागरूकता आएगी। सभी दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने की प्रेरणा मिलेगी। हेलमेट लगाने से दुर्घटना होने पर जीवन बचाया जा सकता है। ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं कि हेलमेट पहनने से दुपहिया वाहन चालक सिर पर गंभीर चोट लगने से बच गए। उनका जीवन बच गया।