चूरू। जिले में बुधवार रात शुरू हुआ रूक-रूककर
बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश चौमासे
का सही ऎहसास करा रही है।सुबह साढ़े आठ बजे तक सुजानगढ़ में 77 व चूरू में 18.4
एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस व
न्यूनतम 23.1 डिग्री दर्ज किया।
बीदासरञ्च.पत्रिका. क्षेत्र में रूक-रूककर
रिमझिम बारिश का दौर शुक्रवार को तीसरे दिन शाम तक जारी रहा।
लाडनूंञ्च.पत्रिका. गांव मणु, चूंडासरिया व रींगण की गुवाड़ में पानी जमा होने
से ग्रामीण परेशान हैं। सुबह तहसीलदार आदूराम व बीडीओ श्रीकिशन नोगिया आदि गांव मणु
पहुंचे। पानी निकासी की व्यवस्था कराई।
घरों-दुकानों मे भरा
पानी
गत रात्रि 12 से तीन बजे तक हुई बारिश से बाजार व
गलियां जलमग्न हो गई। तहसीलदार दीनदयाल बाकोलिया ने बताया, 77 एमएम बारिश हुई। जो
इस वर्ष की अब तक सर्वाधिक है। बारिश से होली धोरा में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
हरिजन बस्ती स्थित रामावि में पानी भरने से स्कूल नहीं खुल सका। गांव लोढ़सर के
अटल सेवा केंद्र, सब सेंटर व ग्रामसेवा सहकारी समिति भवन में बरसाती पानी भर
गया।
बारिश से गिरा कच्चा मकान
बारिश से वार्ड 13
में रामकुमार मेघवाल का एक पक्का कमरा व गोगाराम मेघवाल का एक कच्चा मकान ढह गया।
पालिका ईओ प्रवीण शर्मा ने बताया कि गैनाणी में लगा 60 एचपी का पम्पसैट व डीजल पम्प
खराब है। 20 एचपी के पम्पसैट से पानी निकासी की जा रही है।