चूरू. अरब सागर से उठे साइक्लोन बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 48 घंटे में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के राजस्थान में प्रवेश करने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार तेजी से बढ़ रहे तूफान का सबसे ज्यादा असर बाड़मेर जिले में देखने को मिल सकता है। बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, नागौर और पाली जिलों में 150 से 250 मिलीमीटर तक बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर नजर आ सकता है। इधर इस चक्रवात के कारण चूरू में 6 एवं 17 जून को भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट मॉड पर आ गया है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिलेवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने चक्रवात को देखते हुए जैसलमेर, जोधपुर और पाली जिले के लिए ऑरेंज व बीकानेर, सिरोही और उदयपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में करीब 75 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा चूरू, सीकर, टोंक, जयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा जिलों में भी तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
घरों में ही रहें लोग
जिला प्रशासन ने विशेषकर सुजानगढ़, बीदासर एवं रतनगढ़ के नागरिकों से कहा है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा घरों के अंदर रहें, सुरक्षित स्थान पर रहें और यदि अपने आसपास बारिश के कारण पानी भरते हुए देखते हैं तो तुंरत ऊंचे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करें।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
& बड़े पेड़ों के नीचे एवं कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं हों। पशुओं को पेड़ से नहीं बांधें।
& घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा दें।
& बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़े नहीं करें।
& टिन शेड वाले मकानों के दरवाजे बंद रखें। बड़े होर्डिंग्स वाले स्थानों से दूर रहें।
& विद्युत खंभों, तारों व ट्रांसफॉर्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
& अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाएं।
पशुपालन विभाग अलर्ट, छुट्टियां की रद्द
बिपर जॉय चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग ने सभी कार्मिकों के अवकाश रद्द कर मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश जारी किए हैं। संयुक्त निदेशक मेवाराम ने तूफान के कारण सम्भावित अतिवृष्टि, बाढ़ की आशंका के कारण समस्त स्टाफ का अवकाश रद्द कर दिया है तथा समस्त कार्मिकों को बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडऩे, पशुपालकों, गौशाला संचालकों द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला संयुक्त निदेशक कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष में पशु चिकित्सा अधिकारी, भामासी डॉ. इम्तियाज को प्रभारी एवं योगेश कुमार को सहायक प्रभारी बनाया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01562-294237 है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बाढ की स्थिति को देखते हुए गोशाला श्रमिकों को गोशाला में तैनात रखने के निर्देश जारी किए हैं।