
बीदासर के लुहारा गांव में शहीदों की मूर्तियों पर पोती गई कालिख।
लुहारा गांव में शहीदों की मूर्तियों पर पोती कालिख
मामला दर्ज- पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
विधायक ने 5 जुलाई को मूर्तियों का किया था अनावरण
चूरू. बीदासर. निकटवर्ती गांव लुहारा में बुधवार देर रात समाजकंटकों ने शहीद स्मारक पर लगी शहीद ए आजम भगत ङ्क्षसह, सुखदेव और राजगुरु तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों पर कालिख पोत दी। जिसका वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया तथा ऐसी करतूतों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। घटना के बाद सांडवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। शुक्रवार को सुबह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि 5 जुलाई को सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा, गणेश ढाका, कांग्रेस देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, लुहारा सरपंच नरेंद्र बेनीवाल ने शहीद स्मारक पर लगी मूर्तियों का अनावरण तथा सेल्फी पाइंट का उद्घाटन किया था। उक्त घटना के कुछ दिन पहले ही कुछ समाज कंटकों ने गांव की गुवाड़ में बनाए सेल्फी पाइंट पर भी तोडफ़ोड़ की थी।
पुलिस थाने में मामला दर्ज
गांव लुहारा के संजय बेनीवाल ने गुरुवार मामला दर्ज कर बताया कि सार्वजनिक चौक मे शहीदों भगत ङ्क्षसह, राजगुरू व सुखदेव की मूर्तियां लगी हुई है। तथा डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति सारंगसर जाने वाले रास्ते पर लगी हुई है। 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर की मध्य रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों ने ग्रामीणों की भावनाओं को भड़काने के लिए उक्त चारो मूर्तियों पर तोड़ फोड़ का प्रयास कर कालिख पोत दी। गत माह 16 नवम्बर की मध्य रात्रि को सार्वजनिक चौक पर स्थित लव लुहारा सैल्फी पाइंट को क्षतिग्रस्त कर दिया।
9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
तारानगर. पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर पालिका अध्यक्ष सहित 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक लियाकत पुत्र गफूर लुहार ने मामला दर्ज करवाया कि उनके पिता गफूर की कृषि भूमि को नाजायज रूप से हड़पने की नियत से उनकी मृत्यु के 38 साल बाद गुलशन व उसके पति जाफर ने तारानगर पालिका अध्यक्ष, मुंशी खां, पार्षद सुहेल, बिलाल अहमद, असलम खान, राकेश कुमार, अदरीश, आदि के साथ मिलकर षड्यंत्र रच कर फर्जी कुर्सिनामा व मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर इन फर्जी दस्तावेजों को असली के रूप में उपयोग में ले लिया। पुलिस ने लियाकत की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रमिक की मौत
सुजानगढ़. पाइप लाइन डालने का कार्य करते समय एक श्रमिक की मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार खेतड़ी के गांव रामकुमारपुरा निवासी 27 वर्षीय बुधराम मीणा आबसर गांव में बुधवार को पाइप लाइन खुदाई कार्य कर रहा था। चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर आपणी योजना के प्रचार पट्ट के पिलर को टक्कर मार दी। पिलर की गिरी सामग्री से बुधराम के सिर में चोट लगी और मृत्यु हो गई। इसकी रिपोर्ट गुरुवार को मृतक के चाचा मूलचन्द ने छापर पुलिस में दी है। जिसकी जांच एचसी रमेशचन्द को सौंपी गई है। बुधराम को घायल अवस्था में सुजानगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के दो माह का बच्चा बताया जाता है।
Published on:
02 Dec 2022 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
