
चूरू
मस्ती व उमंग का पर्व होली को लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं। होली के रसिये इस पर्व को मनाने के लिए देश-विदेश से छुट्टी लेकर अपने-अपने गांव आते हैं। वहीं कई युवा जो प्रदेश में काम करते हैं, वह दीपावली पर न आकर होली की मस्ती लेने घर आते हैं। वे होली पर्व पर अलग-अलग सांग रचकर आनंद उठाते हैं। इसके अलावा आज भी होली पर्व पर शहर के कई बुर्जुग सांग बनाकर गींदड़ नृत्य करते हंै। इस संबंध में चूरू के ख्यालीराम खींची ने बताया कि होली पर्व पर करीब बीस वर्षों से गींदड़ के दौरान अलग-अलग सांग बनाकर आने वाले रसिये जहां आकर्षण का केन्द्र होते हैं।
वहीं मेहरी कलाकार अपने नृत्य और गायक फाग में धमाल की राग को जब अलाप देते हैं तो नगारी की गूंज और बांसुरी की धुन पर थिरकते कलाकारों के पांवों में घुंघुंरुओं की खनत तेज हो जाती है। चूरू के महेन्द्र कुमार निर्वाण ने बताया कि होली पर्व पर आज भी सिर पर साफा बांधकर शहर की हर गींदड़ में जाते हैं । इसके अलावा होली पर कुर्ता धोती पहनकर होली पर्व पर थिरकते हैं ।
होली पर्व पर धमाल व गीतों की प्रस्तुति
सुजानगढ़. होली उत्सव पर जांगिड़ ब्राह्मण सेवा समिति की ओर से वार्ड 19 के विश्वकर्मा भवन में गायक गोपाल लेखराव, कालूराम देपाल ने धमाल व गीत पेश किए। युवा नृतक राकेश धामूं, भूराराम लेखराव, विजय गोपाल, डा. एसएन जांगिड़ ने नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि जनार्दन जांगिड़, विशिष्ट अतिथि बाबूलाल, कैलाश चितावा का स्वागत किया गया। इसी प्रकार भोजलाई बास गींदड़ मंडल की ओर से आयोजित गींदड़ में शेखरचंद प्रजापत व भींवराज घोड़ेला ने धमाल व गीतों की प्रस्तुति दी।
बाबा अखंडनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में लुहारागाड़ा चौक में आयोजित गींदड़ परवान चढ़ी। पीसीसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने दीप प्रज्जवलित कर एवं गींदड़ खेलकर शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि प्रधान गणेश ढाका, चम्पालाल चौरडिय़ा, गोविन्द बाफना, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामावतार मंगलहारा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, विद्याधर बेनीवाल, धर्मेन्द्र कीलका, चम्पालाल तंवर आदि थे। समिति अध्यक्ष पांचीराम टाक, मंत्री दिनेश तंवर, कोषाध्यक्ष विद्याप्रकाश जांगिड़, मनोज बाफना, नोरतन जांगिड़, राजेन्द्र जाखड़ ने किया। एडीजे रामपाल जाट, एसीजेएम श्यामकुमार व्यास, न्यायिक मजिस्टे्रट अजीतसिंह राठौड़, एसडीएम दीनदयाल बाकोलिया ने कार्यक्रमों का अवलोकन किया। संचालन डा. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।
राजलदेसर. गांधी चौक लोक नृत्य कला मंडल के तत्वावधान में बच्छराज सोनी की स्मृति में मंगलवार देर शाम चंग-ढप, धमाल एवं राजस्थानी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम खूब जमा। मुख्य अतिथि जितेन्द्र व संजय सोनी थे। अध्यक्षता नरपतसिंह बैद ने की। प्रकाश नाहटा, राजकुमार नाई, कुंदन दाधीच, असगर निवारिया, सत्यनारायण शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। बालाजी बुंगली चंग पार्टी, ढाणीबास पार्टी, प्रेम एंड पार्टी, नानू एंड पार्टी आदि चंग-ढप पार्टियों के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। संचालन राजेन्द्र सैनी ने किया। फागोत्सव के अन्तर्गत सोमवार रात गांधी चौक व मुख्य बाजार में गींदड़ नृत्य शुरू हो गया। गांधी चौक पर पं.भानु प्रकाश दाधीच ने पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई।
Published on:
28 Feb 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
