
पति ने पत्नी को बताया डायन, गर्म चीमटे से दागी पीठ
चूरू. पति ने पत्नी को डायन बताकर गर्म चिमटे से दागने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार जिले की सुजानगढ़ तहसील के गांव गोपालपुरा गांव में पति ने पत्नी को डायन बताया और पीठ पर गर्म चिमटे से दाग दिया। दर्द से कहराती विवाहिता किसी तरह पति के चंगुल से निकलकर पीहर पहुंची और मां को आपबीती बताई। इसके बाद वह अपनी बहन के पास बूंटिया गांव पहुंची। जहां से महिला थाना में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पहुंची और केंद्र की सदस्य उषा जांगिड़ को पूरी बात बताई। 28 वर्षीय पीडि़ता गीता ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले सुजानगढ़ तहसील के गोपालपुरा गांव निवासी शेरा नायक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति शेरा शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। कई बार जान से मारने की धमकी भी दी। वह हमेशा डायन कहता था। यही नहीं यह भी कहता था कि तुझमे भूत घुस गया है। इसके बाद वह फिर मारपीट करने लग जाता है। दो दिन पहले रात को उसका पति शराब पीकर घर आया और कहने लगा कि तू डायन है। गर्म चिमटे लगाने से तेरे शरीर से भूत भाग जाएगा। इसके बाद उसने मेरी पीठ पर गर्म चिमटे से दाग दिया। रात भर वो दर्द से कराहती रही। सुबह किसी तरह छुपकर ससुराल से अपने पीहर आ गई। उसका पति भी पीछे-पीछे सुजानगढ़ तक आया, लेकिन वह किसी तरह छुपकर निकल आई।
नौकरी दिलवाने के नाम पर हड़पे पांच लाख, किया बलात्कार, मामला दर्ज
चूरू. जिले के थाना अंतर्गत एक युवती को नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपए हड़पने तथा बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। मामले के अनुसार पीडि़त ने बताया कि वह एक शहर में कमरा किराए पर लेकर कोङ्क्षचग कर रही है। उसकी शादी भी हो चुकी है। रिश्तेदारी में एक व्यक्ति ने सीआरपीएफ में नौकरी दिलवाने की बात कही। आठ लाख रुपए की मांग की। जिस पर विश्वास कर पांच लाख रुपए दे दिए। शेष रुपए व्यवस्था होने के बाद देने की बात कही। कुछ दिनों बाद आरोपी उसके घर आया और कहा कि सरकारी नौकरी की भर्ती नहीं आती है। तब तक मैं निजी जॉब दिलवा देता हूं। वह उसे साथ उसे लेकर चला गया। जहां मजबूर कर नौकरी दिलवाने के नाम पर दवाब में लेकर जबरदस्ती उससे बलात्कार किया। एक मकान पर ले गया कुछ दिनों तक अपने साथ रखा तथा बलात्कार करता रहा। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी उसे रोजाना अपने साथ ले जाता और वापस आने पर बलात्कार करता। आरोपी से पांच लाख रुपए वापस मांगे तो उसने रूपए देने से इनकार कर दिया। बाद में वहां से घर आ गए कुछ दिन बाद फिर विश्वास में लेकर उसे नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर फिर उससे बलात्कार किया। मैंने फिर अपनी बहन को आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
14 Jun 2023 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
