5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: पत्नी का शव कंधे पर डालकर घूमता रहा पति, जानिए आखिर क्यों

Churu News: राजस्थान के चूरू में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी के शव को लेकर अस्पताल के अंदर घूमता रहा। जानें पूरा मामला

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Anil Prajapat

Apr 16, 2025

DB-Hospital-1

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजकीय डीबी अस्पताल में एक युवक अपनी पत्नी के शव को लेकर घूमता रहा। अस्पताल स्टाफ और पुलिस के रोकने पर उसने जमकर हंगामा किया। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक झूमा देवी निवासी सेहला को करंट लगने के बाद मंगलवार को उसका पति हरलाल चूरू के जिला अस्पताल लेकर आया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पति ने शव को कंधे पर उठाया और अस्पताल से बाहर ले जाने लगा। जब रोकना चाह तो अस्पताल स्टाफ से उलझ गया। युवक करीब 10 मिनट तक पत्नी के शव को कंधे पर डालकर अस्पताल परिसर में घूमता रहा और इमरजेंसी से पार्किंग तक ले आया। हालांकि, बाद में पुलिस की समझाइश के बाद वह पोस्टमार्टम कराने के लिए मान गया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हरलाल अपनी पत्नी के शव कंधे पर डालकर ले जाने लगा। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने उसे रोकना चाहा। इस दौरान अस्पताल कर्मियों से भिड़ गया और कहने लगा कि मैं तो पत्नी के शव को लेकर जाऊंगा। युवक शव को इमरजेंसी वार्ड से पार्किंग तक ले आया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

बार-बार मना करने के बाद भी युवक नहीं रूका तो अस्पताल प्रशासन ने तुंरत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव लेकर जा रहे युवक को पार्किंग में ही रोक लिया। इस पर फिर उसने हंगामा शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे तक चली समझाइश के बाद वह शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में 27 घंटे बाद बनी सहमति, डिप्टी व SHO सहित 8 पर हत्या का केस दर्ज

रसोई में लगा था महिला को करंट

रतनगढ थाने के हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि सेहला निवासी हरलाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी 45 वर्षीय पत्नी झूमा देवी मंगलवार को घर में साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान रसोई में पोछा लगाते समय गीला कपड़ा आटा चक्की के टच हो गया। जिससे उसको करंट का झटका लगा। तुरन्त निजी वाहन से महिला को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: युवक ने की खुदकुशी, कंपनी के सीनियर पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, लिखा- जहां तक लड़ सकता था लड़ा, अब हार गया