
मृतक मुकेश जांगिड़
जयपुर। जयपुर के झोटवाडा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने चार दिन पहले विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस का कहना है कि युवक ने परिवार वालों को सीने में दर्द की शिकायत भी की थी। 12 अप्रेल को परिवार के लोग पहले निजी फिर एसएमएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश जांगिड़ आनंद विहार बैनाड रोड का रहने वाला था। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कंपनी के बॉस सहित अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एएसआई रामसिंह ने बताया कि मौत के कारणों की जांच के लिए विसरा सैंपल एफएसएल भेजे हैं। साथ ही, सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।
मुकेश ने सुसाइड नोट में पापा, मम्मी, रेखा, बबलू, पुचू से सॉरी मांगते हुए लिखा कि वह अपनी लाइफ को खत्म कर रहा है। पापा जहां तक लड़ सकता था, वहां तक लड़ा हूं। लेकिन अब मैं सब हार गया। मैं यह कदम मेरे ऑफिस के बॉस दिलीप सिंह चौहान और राजेश अरोरा के कारण उठा रहा हूं। उन दोनों ने मुझे काफी दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा है।
नोट में कहा कि ऑफिस के एग्जाम में कुछ गलत हुआ है। मुझसे इन सभी ने खाली पेपर पर लिखवा लिया कि यह सब गलत काम मैंने ही किए हैं। पापा मैं अपने आप को जेल में जाते हुए नहीं देख सकता हूं। मुझे पता है आप और रेखा तो मान भी जाएंगे, लेकिन और सभी लोग ताने ही मारेंगे। रेखा बीच रास्ते में छोड़कर जा रहा हूं, इसके लिए सॉरी।
यह भी पढ़ें
Updated on:
16 Apr 2025 08:12 am
Published on:
16 Apr 2025 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
