
एटीएम में नोट नहीं निकलने से जनता परेशान हो रही है। आए दिन कतार में लगने से परेशान होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पंखा सर्किल स्थित एक एटीएम पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि ही दे दी।
एटीएम पर पुष्प भी अर्पित किए गए। इस दौरान आरिफ खान पीथीसर, विकास बुडानिया, जंगशेर खान, रणवीरसिंह, इनायत खान, अकरम खान पीथीसर, आसिफ खान, खुशी मोहम्मद आदि ने कहा कि एटीएम में जानबूझकर रुपए नहीं डाले जा रहे।निजी बैंकों की तो मनमानी जारी है,लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
अधिकांश निजी बैंक अपने एटीएम में रुपए नहीं डाल रहे। उन्होंने बैंकों की औचक जांच करवाने की भी मांग की है। साथ ही कहा कि आए दिन रसूखदारों के पास नए नोटों की गड्डियां मिल रही है, इसकी सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए।चूरू के बैंकों की भी जांच होनी चाहिए।
Published on:
13 Dec 2016 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
