
चूरू. जिले में अवैध तौर पर अफीम की खेती करने का खुलासा हुआ है। मामला राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भरपालसर का है। गांव की रोही में िस्थत एक खेत में करीब आधा बीघा में अफीम के सैंकड़ों पौधे खड़े मिले हैं। मुखबीर की सूचना पर मध्यप्रदेश व राजस्थान नारकोटिक्स विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की है। विभाग की टीमों ने खेत में खड़े अफीम के पौधों को अपने कब्जे में लिया है। चितौड़गढ़ से आए अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह खेती 1760 वर्गमीटर में है जिसका नाप लेकर हमने सरकार के कब्जे में ले लिया है। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग की दोनों टीमों ने खेत में ही पड़ाव डाले रखा।
ये है पूरा मामला
गांव भरपालसर की रोही में बनवारीलाल जाट के खेत में अवैध अफीम की खेती करने की सूचना पर सोमवार को मध्यप्रदेश व राजस्थान की नारकोटिक्स की टीमें मय जाप्ता खेत में मौके पर पहुंची। बनवारी लाल जाट के खेत में करीब आधा बीघा जमीन में अवैध अफीम की खेती की हुई है। इस पर मध्यप्रदेश व राजस्थान की नारकोटिक्स की टीमें राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई मय पुलिस दल के साथ संयुक्त कार्यवाही करने कर लिए मौके पर पहुंची। सोमवार को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त नहीं होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। मंगलवार को मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Mar 2024 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
