20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज नहीं अब भारतीय क्रिस्टल सीनरी बनी पसंद

व्यापारियों ने बताया कि अबतक चाइनीज क्रिस्टल सीनरी ही आ रही थी, लेकिन अब भारतीय कलाकारों की निर्मित सीनरी आने लगी है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Oct 22, 2022

चाइनीज नहीं अब भारतीय क्रिस्टल सीनरी बनी पसंद

चाइनीज नहीं अब भारतीय क्रिस्टल सीनरी बनी पसंद

चूरू. दीपोत्सव में अब एक दिन का समय ही बाकि रह गए हैं, इसकों देखते हुए त्योंहार को मनाने के लिए सभी वर्ग अपनी-अपनी तरह से तैयारियां में जुटे हुए हैं। शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमडऩे लगी है, इसकों देखकर व्यापारी वर्ग भी उत्साहित नजर आ रहा है। कोरोना के बाद इस बार लोग त्योंहार को धूमधाम से मनाने में लगे हुए हैं। इस बार बाजार में भारतीय क्रिस्टल सीनरी भी लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। व्यापारियों ने बताया कि अबतक चाइनीज क्रिस्टल सीनरी ही आ रही थी, लेकिन अब भारतीय कलाकारों की निर्मित सीनरी आने लगी है।

लोग कर रहे हैं पसंद

जिसमें राधा-कृष्ण, भगवान गणेश आदि को बड़ी सुन्दर तरीके से उकेरा गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। चाइनीज को देश में निर्मित सामान टक्कर दे रहे हैं। इस बार सीप से बनी हुई सीनरी भी दीवाली पर बिक्री के लिए आई है। खास बात यह है कि पूरी सीनरी में सीप काम में ली गई है। इसके अलावा दुकानों पर रंग-बिरंगी झूमर, बंदरवाल, फैंसी लडिय़ा, कॉरपेट आदि की भी जमकर बिक्री हो रही है। युवाओं की पसंद स्पोर्टस बाइकइसके अलावा मनिहारी की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। फेस्टीवल सीजन को देखते हुए मोबाइल सहित वाहनों की भी जमकर बिक्री हुई। विशेषकर युवा वर्ग में स्पोर्टस बाइक व मोबाइल खरीद का क्रेज रहा। त्योंहार को देखते हुए व्यापारियों ने कई तरह की स्कीम दी जा रही है।

साहवा: दीपावली जैसे त्योहारों पर जहां सप्ताह भर पहले ही दुकानदारों को फुर्सत नहीं मिलती थी वहीं इस बार रौनक फीकी नजर आई। शनिवार को धनतेरस के दिन भी इक्का दुक्का दुकानों पर लोग नजर आए। बड़े कस्बों और शहरों से खरीदारी करने के बढते रुझान से गांवों के बाजार में दुकानदार ग्राहकों की बाट जोहते रहते हैं।