29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: …तो क्या श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-सादुलपुर-जयपुर के रास्ते गोवर्धनजी होकर यहां के लिए चलेगी ट्रेन?

Indian Railway: वर्तमान में श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ होकर अलवर के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Aug 06, 2024

train news indian railways

Churu News: वर्तमान में श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ होकर अलवर के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है, लोगों को ट्रेन बदलकर यात्रा करनी पड़ती है अथवा बस में अधिक समय एवं धन खर्च कर सफर करना पड़ता है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है।

इसलिए विभिन्न रेल विकास संघ की ओर से निरंतर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-सादुलपुर-जयपुर के रास्ते अलवर-मथुरा होकर झांसी के लिए सीधी ट्रेन संचालन की मांग निरंतर की जा रही है। इससे न केवल बस में और ट्रेन बदलकर यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा बल्कि तीन बड़े तीर्थ स्थल गोगामेडी, खाटूश्यामजी और गोवर्धनजी ( भगवान श्री कृष्ण से जुड़े देश के बहुत बड़े तीर्थ स्थल) का जुड़ाव होगा, जिससे यात्रियों व श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

पूर्व में बीकानेर मंडल द्वारा इस तरह के प्रस्ताव की बहुत प्रशंसा की थी और भविष्य में अनुरक्षण क्षमता बढ़ने पर ट्रेन संचालन की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही थी। अभी हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन निर्माणाधीन है। इसे हनुमानगढ़ से चलाया जा सकता है और भविष्य में श्रीगंगानगर में अतिरिक्त वाशिंग लाइन के निर्माण होने पर श्रीगंगानगर से शुरू किया जा सकता है।