15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय श्रीनाथ अस्पताल का मामला, नाम की कार्रवाई, नोटिस देकर भूल गई नगर परिषद, नेता जी आ रहे आड़े

शहर में टाउन हाल के पास बिना कन्वर्जन के भवन में संचालित जय श्रीनाथ अस्पताल के मामले में नगरपरिषद प्रशासन कार्रवाई की बजाय खानापूर्ति करने में लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Kumar Goutam

Jun 18, 2017

jai shreenath hospital

शहर में टाउन हाल के पास बिना कन्वर्जन के भवन में संचालित जय श्रीनाथ अस्पताल के मामले में नगरपरिषद प्रशासन कार्रवाई की बजाय खानापूर्ति करने में लगा है। कलक्टर नेे करीब एक माह पहले आयुक्त को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद नगर परिषद प्रशासन ने संबंधित भवन स्वामी मीना देवी पत्नी दुलीचंद आसेरी को नोटिस देकर चुप्पी साध ली है।

नगर परिषद आयुक्त प्रमोद कुमार जांगिड़ ने बताया कि भवन का कन्वर्जन नहीं कराने पर संबंधित को नोटिस दिया था लेकिन अभी तक पार्टी का कोई जवाब नहीं आया है।

इंतजार किया जा रहा है। यदि कोई जवाब नहीं आया तो नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 182 के तहत संबंधित मकान मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक दखल के कारण नगर परिषद प्रशासन मामले को टालने में लगा है। समय व्यतीत कर प्रकरण को रफा-दफा करने के प्रयास में है।

एक माह बाद भी नहीं भेजी डा. सोनी की रिपोर्ट

इधर राजकीय सेवा में लारपरवाही बरतने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निलंबित किए गए राजकीय डेडराज भरतीया चिकित्सालय के डा. रविकांत सोनी की रिपोर्ट एक माह बाद भी नहीं भेजी गई। रिपोर्ट के लिए बीसीएमएचओ डा. सुनील जांदू को विशेष निर्देश दिए गए थे। लेकिन वे रिपोर्ट दबाकर बैठे हैं। डा. जांदू का कहना है कि रिपोर्ट तैयार कर ली गई जल्द ही भेज दी जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि रिपोर्ट जांच टीम ने अप्रेल में ही तैयर कर ली थी फिर भी रिपोर्ट भेजने में आनकानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image