
चूरू. जिले के सादुलपुर थाना इलाके के गांव मीठड़ी सिंह से देवीपुरा जाने वाली सडक़ पर शनिवार देर रात्रि को जीप की टक्कर से हुई तीन साल की बालिका की मौत के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। आरोपी जीप चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों व ईंट भट्टों के मजदूरों ने बालिका के शव को सडक़ पर रख प्रदर्शन किया। करीब ढाई घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण सडक पर जाम लगने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर मौके पर आई पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइस कर सडक़ से जाम हटवाया। इसके बाद यातायात बहाल करवाया। थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि बालिका के ताऊ प्रकाश नायक की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
ये था मामला
पुलिस के मुताबिक गांव मीठड़ी केसरी सिंह से देवीपुरा के बीच कई ईंट भट्टे संचालित हैं। यहां पर वाहनों का अधिक संख्या में आवागमन रहता है। शनिवार दे शाम को घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीस बालिका बतूडी़ की जीप ने टक्कर कार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी जीप चालक करण सिंह जीप सहित मौके से फरार हो गया।
रात भर बैठे रहे ग्रामीण
हादसे में बालिका की मौत के बाद ईंट भट्टों के मजदूर व ग्रामीण तीन वर्षीय मासूम के शव को लेकर रात भर मौके पर बैठे रहे। इसके बाद रविवार को आरोपी जीप चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बालिका के ताऊ नागौर जिले के गांव गांठिलासर निवासी हाल निवासी ईट भट्टा मीठड़ी केसरी सिंह प्रकाश नायक व मृतका के पिता शिवलाल सहित कई मजदूर व ग्रामीण सडक़ पर धरने पर बैठ गए। आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करने लगे।
इनका कहना है :
तीन वर्षीय बालिका की जीप की टक्कर से मौत होने के मामले में मृतका के ताऊ की रिपोर्ट पर आरोपी जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जीप चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों ने सड़क जाम की थी, जिसे समझाइस कर खुलवा दिया गया।
सुभाष चंद्र, थानाधिकारी, सादुलपुर
Published on:
26 Feb 2024 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
