22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर ने धर्म की बेटी का भरा अनोखा भात, नकदी और सोने-चांदी के आभूषण दिए

अभी तक आपने किन्नरों को शादी समारोह या अन्य किसी खुशी के मौके पर नाचते-गाते और बधाई मांगते हुए देखा होगा, लेकिन जिले में इस परंपरा से अलग हटकर उदाहरण पेश किया है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Apr 24, 2022

bhat.jpg

चूरू। अभी तक आपने किन्नरों को शादी समारोह या अन्य किसी खुशी के मौके पर नाचते-गाते और बधाई मांगते हुए देखा होगा, लेकिन जिले में इस परंपरा से अलग हटकर उदाहरण पेश किया है।

चूरू जिले के किन्नरों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए धर्म की बेटी का भात भरा, जिसमें 51 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण दिए। तारानगर महंत सुनीता किन्नर ने अपनी पूरी टीम के साथ नरसी भगत की तर्ज पर अपनी धर्म की बेटी का भात भरने सहित अनेकों रस्म अदायगी की।

शादी में सगे भाई बहिनों से भी बढकऱ भात भरा। जानकारी के मुताबिक महंत सुनीता किन्नर ने तारानगर तहसील के गांव लूणास कि बेटी सुमन प्रजापत जो बचपन से ही अपने ननिहाल तहसील के गांव नेठवा में रहीं उसे अपनी धर्म कि बेटी बना रखा था।

जिसकी शादी में भात सहित अनेकों रस्मों को निभाया गया। शादी में उनके साथ दूसरे किन्नर भी शामिल रहे। वहीं सुमन की शादी में ये रस्में गांव नेठवा में की गई। महंत सुनीता द्वारा भरे गए मायरे में घर गृहस्थी के सभी सामान दिए। परंपराओं के मुताबिक भाई बनकर महंत सुनीता किन्नर ने बहन को चुंदड़ी ओढ़ाई और भात की रस्म अदा की।

महंत सुनीता किन्नर ने बताया कि शादी के एक दिन पहले गांव ददरेवा में सुमन की घोड़ी पर बिठाकर गाजे बाजे के साथ बंदोरी निकाली गई। तथा शादी में 51 हजार नगद , 200 साड़ी व सूट ,10 कंबल ,2 सोने कि अंगूठी एक गले का हार, 5 जोड़ी पायल, चार नाक के कांटे, पीतल व रोजमर्रा के काम आने वाले बर्तन दिए।