
kishorsingh
कोतवाली पुलिस ने, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती योजना के मुख्य सूत्रधार, लूट व चार पुलिस थानों के वांटेड व शातिर आरोपित को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया। कोतवाली थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी की शातिर व वांटेड आरोपित रामपुरा बेरी निवासी किशोरसिंह राजपूत (26) बस में हरियाणा से सीकर की ओर जा रहा है।
सूचना पर जयपुर रोड स्थित नर्बदा बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की गई। शाम को बस स्टैंड पर आईबस से उतरकर दूसरी बस में चढ़ते समय पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आरोपित किशोरसिंह राजपूत बहुचर्चित सुरेश बाडकी हत्याकांड, वर्ष2013 में सदर थाना में दर्ज हुए हत्या के प्रयास, पिलानी झुंझनूं में डकैती की योजना में शामिल व डूंगरगढ़ में रास्ते से गुजर रही स्कार्पियों व उसमें रखे सामान को लूटने का आरोपित है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल, राकेश, सुनील, अजय, दिलबाग व चालक चंदन कुमार शामिल है।
Published on:
26 May 2017 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
