churu chori: चूरू. चूरू जिले के तारानगर में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर लाखों रुपए के गहने-नकदी चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह चोरी का पता चलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी गोविन्दराम विश्नोई ने बताया कि चोरी की वारदात वार्ड-27 तारानगर निवासी राजेन्द्र शर्मा के यहां हुई। करीब एक महीने पहले राजेन्द्र अपनी पत्नी के साथ नागपुर में अपने बेटे के यहां गए थे। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। सोमवार रात मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। अलमारी और संदूक के लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। प्रचलन से बाहर की करेंसी को चोरो ने हाथ तक नहीं लगाया। जाते-जाते चोर डीवीआर भी चुरा ले गए। मंगलवार सुबह भतीजा मकान संभालने पहुंचा तो चोरी का पता चला।