20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा सोमवीर गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने अनिल निवासी ढाणी केहर व लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से संबंध रखने वाले गुर्गे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी भिवानी में पांच हजार रुपये का इनामी है।

2 min read
Google source verification
लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा सोमवीर गिरफ्तार

लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा सोमवीर गिरफ्तार

सादुलपुर. सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने अनिल निवासी ढाणी केहर व लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से संबंध रखने वाले गुर्गे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी भिवानी में पांच हजार रुपये का इनामी है। हरियाणा पुलिस के अनुसार आरोपी सोमबीर निवासी ढाणी मोजी के खिलाफ राजस्थान में चार हत्याओं के दर्ज मामलों में वांछित है। आरोपी पर इस अभियोग में पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान को लेकर सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज योगेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के इंचार्ज मुख्य सिपाही सुमेर ने टीम के साथ बस अड्डा बहल मौजूद थे। पुलिस को इनामी आरोपी सोमवीर के गांव सोरडा जदीद की तरफ से बीआरसीएम कॉलेज की तरफ जाने की सूचना मिली। उसके पास अवैध हथियार होने की बात भी कही। इस पर पुलिस टीम बताए स्थान पर पहुंची। पुलिस ने रेड मारकर एक व्यक्ति को बिना लाइसेंस के अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सोमबीर उर्फ सोमड निवासी गूगलवा राजस्थान के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपी से एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद की गई है। इस पर मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी सोमबीर ने बताया कि वर्ष 2013 में रतननगर थाना में अवैध शराब की तस्करी में पकड़ा गया था। वर्ष 2015 में थाना हमीरवास में हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा वर्ष 2017 में आरोपी ने नांगल नाका पर पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने की बात भी कबूल की है। इन सभी मामलों में आरोपी जमानत पर रिहा चल रहा है। वर्ष 2020 में राजेश व बंशीलाल ने आरोपी को ढाणी केहर बुलाया था और प्रदीप निवासी जेतपुरा की हत्या के लिए अवैध हथियार लाने के लिए कहा था। जो आरोपी ने मध्य प्रदेश से 11 अवैध पिस्तौल राजेश व बंशीलाल को लाकर दिए थे।