
प्रतिस्पद्र्धा के इस युग में खुद को साबित करने के लिए जहां सरकारी स्कूल प्रशासन प्रयासरत है, वहीं विद्यार्थियों में भी कुछ कर गुजरने की तमन्ना है।
कुछ ऐसा ही कार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाढ़रिया चारणान में किया जा रहा है। इस विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रार्थना सभा में पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
इन प्रश्नों के उत्तर उनको दी गई डायरी में भी नोट करवाया जाता है। यही नहीं इसके अलावा पांच अंग्रेजी और पांच हिंदी के नए शब्दों का भी उच्चारण करवाकर उन्हें डायरी में नोट करवाया जाता है।
यह प्रक्रिया एक दिन की नहीं बल्कि प्रतिदिन हो रही है। शनिवार के दिन खाली कालांश में प्रभारी अभिलाषा भाटी की ओर से डायरी में लिखे इन प्रश्नों की अंताक्षरी करवाई जाती है। इससे बच्चों की सीखने की क्षमता भी बढ़ रही है साथ ही उनका ज्ञान भी बढ़ता जा रहा है।
इस विद्यालय में वर्तमान में 185 से अधिक बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस विद्यालय को माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक ओमप्रकाश फगेडिय़ा ने राजस्थान पत्रिका के नींव अभियान के तहत गोद ले रखा है। उनकी ओर से विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू की गई है। इसके अलावा उनकी प्रेरणा से दानदाता ने विद्यालय के विद्यार्थियों को टाई, बेल्ट, डायरी और आई कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं।
नवाचार की श्रेणी में ढाढ़रिया चारणान विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूल में मंजन भी करवाया जाता है। यह काम 15 अगस्त 2016 से लगातार जारी है।
प्रार्थना से पहले सभी विद्यार्थियों के दांतों की जांच की जाती है। यदि कोई विद्यार्थी मंजन नहीं करता है तो उसे पहले मंजन करवाया जाता है। विद्यार्थियों के लिए ब्रश और पेस्ट की व्यवस्था समाजसेवियों के सहयोग से की गई है। प्रतिदिन हिंदी और अंग्रेजी के पांच नए शब्द सिखाए जा रहे हैं।
-ओमप्रकाश फगेडिय़ा,सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरू

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
