24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केक काटकर नहीं, पौधा लगाकर मनाएंगे जन्मदिन

8 स्कूलों के 130 बच्चों ने जंगल भ्रमण के दौरान लिया संकल्प

2 min read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Jan 06, 2017

program

program


सिवनी मालवा।
मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित अनूभूति कार्यक्रम के तहत जंगल भ्रमण पर गए 8 स्कूलों के 130 बच्चों ने जब पहाड़ों में से पानी निकलकर नदियों में मिलता देखा तो वे दंग रह गए। उन्होंने इस संबंध में जब सीईई वैज्ञानिक जोसेफ कुजूर से पूछा की यह पानी कहा से आ रहा है तो कुजूर ने बताया कि यह पानी नदियों के किनारे लगे पेड़ों के कारण धीरे-धीरे रिसकर नदी में मिल रहा है। जिन नदियों के दोनों किनारें पर हरे भरे पेड़- पौधे होते हैं वहां की नदियों का जल कभी नहीं सूखता। पेड़ पौधों की अंधाधुध कटाई के कारण ही हमारे देश की कई नदियां सूख रही हैं। जीवन ले जुड़े इस प्रेरणादायी सीख को सुनकर स्कूली बच्चों की जिद पर भोपाल से आई समाजसेविका आभाङ्क्षसह ने सभी बच्चों को संकल्प दिलाया कि अब कोई भी केक काटकर नहीं हर वर्ष एक वृक्ष लगाकर अपना जन्मदिन मनाया जाएगा।


77 पेड़-पौधों के नाम बताकर रितिक रहा प्रथम

बच्चों को जंगल का भ्रमण कराने के बाद क्वीज स्पर्धा के दौरान उनसे वृक्षों के नाम पूछे गए। इसमें शासकीय स्कूल के छात्र रितिक ने 77 वृक्षों के नाम बता प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं संदीप कुमार नागले ने 76 व महेश कुमार कलमे ने 73 वृक्षों के नाम बताकर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।


विद्या का पौधा देख चहक उठे बच्चे

भ्रमण के दौरान बच्चों का विभिन्न वनीय पौधों से परिचय कराया गया। इस दौरान विद्या जिसे झाऊ कहते है का पौधा देख चहक उठे और उसे तोडऩे के लिए उनमें होड़ लग गई। सेवानिवृत वन सरंक्षक डॉ. राज बहादुर ङ्क्षसह कुशवाहा एवं उपवन क्षेत्रपाल बीएल अहिरवार ने बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुए बताया कि यह झाऊ का पौधा है कई बच्चे इसे विद्या कहकर अपनी पुस्तकों मं मोरपंख की तरह रखते है। सेवानिवृत रेंजर आरके चौरे व आरएन मालवीय ने बच्चों को सागौन, साजा, हल्दू, महुआ, कटंग, मरोड़ फली, तुलसी, जंगली प्याज, तेंदू सहित अन्य पेड़ पौधों की जानकारी देते हुए उनके उपयोग बताए।