
LIC: एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने के विरोध में प्रदर्शन
सरदारशहर. बजट भाषण में एलआईसी को आईपीओ के माध्यम से बेचने के निर्णय के विरोध में बीमाकर्मियों ने मंगलवार को बीमा कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया तथा केन्द्र सरकार (Center Government) के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने बताया कि लाभ में चल रहे इस सेक्टर को बेचने का निर्णय कर्मचारियों के साथ अन्याय है। एलआईसी की नींव इतनी मजबूत रही है कि बीमा क्षेत्र के खुलने के 20 साल बाद भी बाजार के 70 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा है। इस वित्तीय वर्ष में एलआईसी ने छह प्रतिशत की अधिक बाजार हिस्सेदारी भी हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम(Lic) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी का देश के जीवन बीमा बाजार पर करीब तीन-चौथाई कब्जा है। फिर भी बेचने का निर्णय लेना कर्मचारियों के साथ कुठाराघात है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक हुलासमल व्यास, कनकमल भोजक, राजकुमार गौड़, भजनलाल सोनी, सत्यनारायण जांगिड़, यूनियन के अध्यक्ष जगदीशसिंह राठौड़, राजेंद्र बरकेेेसा, सीताराम मीणा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
Published on:
05 Feb 2020 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
