19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू के इस जलदाय कार्यालय के जड़ा ताला, मटका फोड़कर कर किया प्रदर्शन, मांगा पानी

गाजुवास गडाणा के ग्रामीणों ने सोमवार को पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय के आगे जमकर विरोध-प्रदर्शन किया

2 min read
Google source verification
taranagar news

तारानगर.

वार्ड 19, 20, 21 के लोगों एवं गाजुवास गडाणा के ग्रामीणों ने सोमवार को पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यालय के आगे जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने कार्यालय के आगे मटका फोड़कर विरोध जताया एवं कार्यालय गेट की तालाबंदी कर वहीं धरना देकर बैठ गए। लोगों ने बताया कि वार्ड 19, 20 सहित पूरे कस्बे में एवं गांवों में पेयजल किल्लत चल रही है। कई वार्डों व गांवों में तो कुछ दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा है। इस बारे में जलदाय विभाग व प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन निराकरण नहीं किया जा रहा।

लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी रसूखदार लोगों के पानी के टैंकर भेजते रहते है लेकिन आमजन को टरका दिया जाता है। करीब एक घंटा तक प्रदर्शन के बाद जलदाय विभाग के जेईएन ने टैैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने का आश्वासन दिया जिस पर लोगों ने गेट का ताला खोल प्रदर्शन समाप्त किया। जनक्रांति मंच के जिलाध्यक्ष हरिसिंह बेनीवाल के नेतृत्व में भगतङ्क्षसह भाकर, आशीष दाधीच, अफजल तेली, फूसाराम शर्मा, श्रवण गडाणा, मांगीलाल, विजय शर्मा, भोजराज महला, कमलेश, मुकेश चौहान, सोनू शर्मा, दिवाकर, विकास बेनीवाल, ओमप्रकाश, संजीव कुमार, केशरीचंद आदि शामिल थे। प्रदर्शन से पहले एसडीएम इन्द्राजसिंह को इस बारे में ज्ञापन दिया गया।

चार घंटे बहा पानी


साहवा. आपणी योजना की साहवा भालेरी मुख्य पाइप लाइन पर गांव सारायण के पास लगे एयरवॉल से चार घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा। बाद में इसे बंद कराया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब दस-साढ़े दस बजे के बीच योजना की पाइप लाइन पर गांव सारायण के पास लगे एयरवॉल में रिसाव हो गया। जिससे पानी व्यर्थ ही बह गया। बाद में साहवा से पाइप लाइन की सप्लाई बंद की गई। इस बारे में जेईएन अमित बंसल को सूचना दी गई। तब उन्होंने साहवा पम्प हाउस में बातकर सप्लाई बंद करवाई। दोपहर दो बजे के करीब पानी का बहाव बंद हो पाया।