21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार फैक्ट्रियों के ताले टूटे,ले गए हजारों का माल

शातिर चोरों ने शहरवासियों का सुख-चैन छीन लिया है। हालत ऐसे उपज गए हैं कि मकान सूना छोड़ते ही चोर गाढ़ी कमाई चुराकर ले जा रहे हैं।

3 min read
Google source verification
चार फैक्ट्रियों के ताले टूटे,ले गए हजारों का माल

चार फैक्ट्रियों के ताले टूटे,ले गए हजारों का माल

चूरू. शातिर चोरों ने शहरवासियों का सुख-चैन छीन लिया है। हालत ऐसे उपज गए हैं कि मकान सूना छोड़ते ही चोर गाढ़ी कमाई चुराकर ले जा रहे हैं। शहर में पिछले 30 दिन की बात करें तो यहां पांच बड़ी चोरियां हो चुकी है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई केवल मौका मुआयना तक सिमट कर रह गई है। मंगलवार को भी हुईचोरियों ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। चोरों ने एक रात में एक साथ चार वारदात को अंजाम देकर लाखों का माल ले उड़े। चूरू के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने चार फैक्ट्रियों के ताले तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए। बुधवार को सीओ सिटी ममता सारस्वत, कोतवाल सतीश कुमार यादव ने जाप्ते के साथ पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। कोतवाल सतीश कुमार यादव ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर एक पर स्थित विनायक मार्बल्स, मरियम टाइल्स, सोलंकी उद्योग व खुशी टाइल्स में चोरी की घटना हुई है। चारों फैक्ट्रियों के मालिक कमल कुमार, मो. रफीक गौरी, मो. सलीम सोलंकी व खुशी मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार सुबह सोलंकी उद्योग के मालिक मो. सलीम सोलंकी का बेटा रमजान आया। तो देखा कि उनकी फैक्ट्री के मुख्य गेट का दरवाजा बंद था। अंदर देखा तो ऑफिस का शटर थोड़ा खुला हुआ था और ताला साइड में टूटा पड़ा था। इसके बाद बाकी तीनों फैक्ट्रियों के मालिकों ने भी आकर अपनी फैक्ट्री संभाली तो चोरी किए जाने की बात सामने आई। विनायक मार्बल्स के कमल कुमार ने बताया कि चोरों नेे उसकी फैक्ट्री से सात हजार रुपए, मरियम टाइल्स के मो. रफ ीक गौरी की फैक्ट्री से 13 हजार रुपए, सोलंकी उद्योग से 15 हजार रुपए व खुशी टाइल्स के खुशी मोहम्मद की फैक्ट्री से करीब दस हजार रुपए चोरी कर ले गए।
एक फैक्ट्री में लगे थे सीसीटीवी कैमरे
बताया जा रहा है कि चार फैक्ट्रियों में से केवल एक में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चोरों ने घुसने के साथ ही सीसीटीवी की पिन को निकाल दिया। चौकीदार ने बताया कि रात को आवाज आने पर उठकर देखा, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। शहर में अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए अभय कमांड सेंटर शुरू किया गया था। कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑन लाइन उद्घाटन भी किया लेकिन अभी तक करीब 50 सीसीटीवी कैमरे ही लग पाए हैं। दूसरी तरफ चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की ओर से भी व्यापारियों से सीसीटीवी लगाने की बात कही। लेकिन अभी तक कई व्यापारियों ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए हैं।
पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष अधिक
आंकड़ों की बात करें तो शहर सहित जिले में भी पुलिस चोरियों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। वर्ष 2019 में जिले में चोरी की कुल 213 मामले दर्ज हुए। वर्ष 2020 में 186 व इस वर्ष अबतक 260 से अधिक मामले जिले के थानों में दर्ज हो चुके हैं। चोर अब तक आमजन की 2 करोड़ 19 लाख 72 हजार से अधिक का माल चुराकर ले गए हैं। हालांकि पुलिस अबतक एक करोड 30 लाख से अधिक का माल बरामद कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस इस वर्ष दर्ज 260 मामलों में से अबतक केवल 43 मामलों में ही चालान पेश कर पाई है।
एक माह में पांचवी बड़ी चोरी
शहर में इस मिलाकर पिछले एक माह के ही अंतराल में चोरों ने 5वीं बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर शहर में कानूनव्यवस्था किस तरह की है, पोल खोलकर रख दी है।पुलिसिया गश्त कितनी बेहतर है चोरियों की लगातार हो रही वारदात को देखकर इसका सहज अंदाज लगाया जा सकता है।
ये हुई बड़ी चोरी
14 अगस्त- शीतला चौक में स्थित ज्वेलरी शॉप से चोरों ने 2 किलो सोना और करीब 40 किलो चांदी चोरी कर ली। करोड़ों की चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई।
चोरों ने यहां केंद्रीय विद्यालय आवासीय कॉलोनी में रह रहे 2 शिक्षकों के मकान को अपना निशाना बनाया। शिक्षकों के घर से ज्वैलरी सहित नकदी पर हाथ साफ किया जिसका भी खुलासा नही हुआ।
7 सितंबर- शहर के वार्ड 28 में बंद मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गए। इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
13 सितंबर- शहर के बालाजी विहार कॉलोनी में राजकीय डीबी अस्पताल में जीएनएम इंटर्नशिप कर रही महिला के घर से चोर करीब एक लाख 75 हजार की नकदी सहित सोने चांदी चोरी कर ले गए।