3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के तीसरे दिन ही नई दुल्हन ने कर दिया कांड, सुबह उठे ससुराल वाले तो रह गए हैरान, थाने पहुंचा दूल्हा

Rajasthan Crime News: रात को खाने में आरोपी अनीता ने कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके घर वालों को बेहोश कर दिया। सुबह जब उठे तो अनीता गायब मिली। तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चला।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Akshita Deora

Apr 06, 2025

Looteri Dulhan: चूरू जिले के सादुलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद दुल्हन ससुराल वालों को लूटकर फरार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरी दुल्हन ने रात को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुराल वालों को खिलाकर और बेहोश कर दिया तथा घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर दर्ज मामले में संजय मेघवाल निवासी लंबोर छोटी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि विकलांग होने के कारण उसकी शादी नहीं हुई।

दिसंबर 2024 में परिवादी के गांव का ही आरोपी संदीप ने आपसी बातचीत में घर वालों से कहा कि संजय की शादी करवा दूंगा, जिस पर परिवार और घर वालों ने सहमति दे दी। 2 जनवरी को आरोपी संदीप अपने साथ आरोपी कपिल गुर्जर तथा बॉबी को लेकर उसके घर आया तथा घर वालों को बताया कि एक लड़की है, लेकिन गरीब परिवार से है। शादी का खर्च व अन्य तमाम खर्च आपको ही करने पड़ेंगे। लड़की वालों को कुछ रकम भी देनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक डालकर चिपकाया, फिर तांत्रिक ने दोनों के साथ की हदें पार…रौंगटे खड़े कर देगी ये घटना

रुपए लेने के बाद मेरठ बुलाया

उन्होंने एक लाख 40 हजार रुपए में पूरा काम करवाने की बात कही जिस पर परिवार की सहमति के बाद आरोपियों की ओर से बताए गए गौरव नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर 68 हजार तथा उसकी बहन बबीता के मोबाइल से 45 हजार रुपए भिजवा दिए। उसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में मेरठ आने को कहा।

पीड़ित ने आगे बताया कि 3 जनवरी को अपने साथ आरोपी संदीप नवीन तथा उसके बहनोई मानसिंह निवासी ददरेवा को लेकर मेरठ पहुंचे। यहां सं बलिया नामक स्थान पर गए जहां पर एक महिला तथा एक लड़की मौजूद थी। उन्होंने बताया कि लड़की का नाम अनीता है जिसके साथ उसकी शादी होनी है, जबकि महिला उसकी मौसी है। इसके बाद वरमाला पहनकर शादी करवा दी।

शादी के तीन दिन बाद फरार हुई दुल्हन

दर्ज मामले में बताया कि उसके बाद 6 जनवरी को रात को खाने में आरोपी अनीता ने कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके घर वालों को बेहोश कर दिया। सुबह जब उठे तो अनीता गायब मिली। तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चला। घर में सामान बिखरा हुआ था और अलमारियां खुली हुई थीं। घर में रखे गहने और रुपए गायब मिले। 7 जनवरी को आरोपियों को शिकायत कर पैसा वापस देने की मांग की तो आरोपियों ने पैसा देने से मना कर दिया। दर्ज मामले में बताया कि आरोपियों ने षड्यंत्र कर शादी करवाने के नाम से उसके पैसे हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में दुल्हन के गिरफ्तार होने पर एक नहीं 6 दूल्हे हुए खुश, मामला जान चौंक जाएंगे आप


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग