20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस गांव में लोगों ने युवक पर किया बीयर की बोतलों से हमला, जानें फिर क्या हुआ…

Rajasthan Crime News: मोबाइल फोन पर कमेंट करना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। इससे नाराज लोगों ने युवक की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक गांव ख्याळी में पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर बीयर की बोतलों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Kirti Verma

Nov 27, 2023

sadulpur

Rajasthan Crime News: मोबाइल फोन पर कमेंट करना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। इससे नाराज लोगों ने युवक की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक गांव ख्याळी में पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर बीयर की बोतलों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई दीपक नायक ( 22 ) थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

घात लगाकर किया हमला
24 नवंबर को अंकित पुत्र महेश नायक ( 19 ) निवासी ख्याली अपने चचेरे भाई व सुखदेव नायक के साथ गांव में स्थित बालाजी मंदिर में जागरण देखकर रात को करीब 11 बजे बाइक घर आ रहे थे। तीनों लोग जैसे ही हरिराम के मंदिर के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही अनिल ,सचिन ,पवन, प्रकाश, संदीप सुनील नायक अचानक रास्ते पर आए। इसके बाद आरोपियों ने अंकित की कॉलर पकड़कर बाइक से नीचे पटक दिया। बाद में उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच उसकी हत्या करने के लिए बीयर की बोतलों से उस पर ताबडतोड़ वार किए। अंकित के साथी एकाएक हुए हमले के बाद शोर मचाने लगे। इस बीच अंकित की मां व कई लोगे जागरण से पैदल आ रही थी। मौके पर पहुंचे व बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग छूटे।

यह भी पढ़ें : इस गांव में कोई और डाल गया पूर्व विधायक की पौत्र वधू का वोट, तनावपूर्ण बन गया माहौल

मोबाइल फोन पर कमेंट करने को लेकर पनपी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक से मारपीट की थी। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
सुभाषचंद्र ढील थाना अधिकारी सादुलपुर

अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद परिजनों ने अंकित को संभाला तो उसे कई गहरी चोटें लगी थीं। अंकित को गंरीर अवस्था में गांव के ही डॉ. राम नारायण के पास लेकर गए। उसने प्राथमिक उपचार किया। मगर युवक की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे सादुलपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने चूरू रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अंकित की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इस सबसे चर्चित सीट पर सबसे अधिक वोट पड़े, तीन चुनाव का टूटा रिकॉर्ड