18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदमी थोड़े के लिए अधिक को खो देता है- आचार्य महाश्रमण

समाधि केन्द्र परिसर में बने प्रवचन पंडाल में रविवार को आचार्य महाश्रमण ने धर्मसभा में कहा कि कई बार आदमी थोड़े के लिए अधिक को खो देता है, यह उसकी अल्पज्ञता को दर्शाता है।

2 min read
Google source verification
आदमी थोड़े के लिए अधिक को खो देता है- आचार्य महाश्रमण

आदमी थोड़े के लिए अधिक को खो देता है- आचार्य महाश्रमण

बीदासर. समाधि केन्द्र परिसर में बने प्रवचन पंडाल में रविवार को आचार्य महाश्रमण ने धर्मसभा में कहा कि कई बार आदमी थोड़े के लिए अधिक को खो देता है, यह उसकी अल्पज्ञता को दर्शाता है। फिर भी आदमी मोह के वशीभूत होकर ऐसा कर लेता है। जैसे आदमी थोड़े लाभ के लिए चोरी कर लेता है, और ईमानदारी जैसी अमूल्य निधि को गंवा देता है। इसी प्रकार आदमी तात्कालिक लाभ के लिए झूठ का उपयोग कर लेता है, ठगी कर लेता है, यह उसकी बुद्धिमत्ता नहीं होती। आदमी को ईमानदारी और सत्य रूपी अमूल्य निधि को बचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदमी को अपने जीवन में ईमानदारी, सत्य और संयमरूपी मूल्यों को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।
इसी प्रकार संयम रूपी रत्न प्राप्त करने के बाद भी कोई चारित्रात्मा यदि इससे मुक्त होने का विचार भी करे तो यह उसकी मूर्खता की बात हो सकती है। आध्यात्मिक जीवन को तुच्छ बात के लिए छोडऩे की बात सोचना भी अल्प के लिए ज्यादा गंवाने वाली बात हो जाती है। संयमरूपी रत्न के सामने तो संसार के करोड़ों के रत्न भी बेकार है। इसलिए चारित्रात्माओं को संयमरूपी जीवन को पूर्ण जागरूकता के साथ पालन करने का प्रयास करना चाहिए।
साध्वी जगतवत्सला ने आराध्य के समक्ष अपनी श्रद्धासिक्त अभिव्यक्ति देकर आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। एकता सुराणा ने भावाभिव्यक्ति दी। बालिका उपासना तथा तेरापंथ महिला मण्डल-सूरत की सदस्याओं ने गीत का संगान किया।कार्यक्रम मे मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल गिडिय़ा, प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मीपत बौथरा, कोषाध्यक्ष बच्छराज बैंगानी, मंत्री महावीर प्रताप दुगड़, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अशोक बौथरा, मंत्री राजेश दुगड़, विमल बैंगानी, अभयराज बैंगानी, जगत गौलछा, मनोज नाहर, भैरूदान बच्छावत, कमल सिंह बैंगानी सहित अनेक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

विधायक ने लिया आशीर्वाद
विधायक मनोज मेघवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छीपा, पालिका में प्रतिपक्ष के नेता गोपाल गुर्जर, जवांहर सिंह राठौड़, सुजानगढ शहर ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी, पवन कुमार पारीक, रामपाल पाण्डिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक मेघवाल ने तेरापंथ भवन मे थर्मोकोल से बनी वीर भूमि रजत कोच से बनी झांकियों का भी अवलोकन किया।