
CHURU NEWS- जिले के बाजार बंद रहे- 2 माह से लम्पी का कहर, सरकार नहीं दे रही ध्यान
बढ़ते लंपी वायरस के विरोध में गोभक्तों का दिखा आक्रोश
बाजार में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
लंपी वायरस से अब तक 50 हजार से ज्यादा गायों की मौत
चूरू. पशुओं में फैल रहे लंपी रोग को लेकर राजस्थान बंद का जिले में मिला-जुआ असर देखने को मिला। हालांकि बंद को लेकर लोगों में संशय रहा, एक दूसरे से फोन कर इसके बारे में जानकारी लेते रहे। लेकिन शहर में इसका असर कम देखने को मिला, बाजार सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहे। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। शहर की सड़कों पर भी आम दिनों की तरह ही भीड़ दिखाई दी। हालांकि बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा।
सरदारशहर. देश में गोवंश में फैली लंपी वायरस में केंद्र व राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ गुरुवार को गो भक्तों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला। लंपी वायरस की रोकथाम के लिए किए गए राजस्थान बंद के आह्वान के तहत सरदारशहर में भी बंद का असर देखने को मिला। व्यापारियों ने स्वत: ही अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर समर्थन किया। सभी गो भक्तों ने कच्चा बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक रैली निकालकर गौ माता का स्थाई इलाज करवाने की मांग की। इस दौरान गो भक्तों ने मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गौ-भक्त कुंदन पारीक ने बताया कि लंपी वायरस से अब तक 50 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। देश के कई राज्यों सहित राजस्थान में बीते करीब दो महीने से गायों में लंपी डिसीज अपना कहर बरपा रहा है। जिसके चलते हजारों की तादाद में गोवंश की मौत हो गई है। गो भक्तों ने बताया की गायों के लिए प्राण घातक साबित हो रही। राजस्थान की गहलोत सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार शुरुआत में इस बीमारी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, नतीजा ये हुआ कि जो गाय देश की राजनीति में सबसे ज्यादा प्रभाव रखती हैं और गाय के नाम पर देश में सरकार बनती है, वो ही पार्टियां आज चुनाव नहीं है तो इन गायों की सुध नहीं ले रही हैं, गाय को मरने के लिए छोड़ दिया है। इस मौके पर शहर के सभी गौ संगठनों व गौ संघटन से जुड़े हुए लोग प्रदर्शन में शामिल रहे। गोभक्तों ने चेतावनी दी कि जल्द ही सरकार के द्वारा लंपी वायरस को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर विधानसभा घेराव किया जाएगा। गो भक्तों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। वहीं शहर के मुख्य बाजार शिव मार्केट रोडवेज बस स्टैंड कच्चा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन लेडीस मार्केट अपना बाजार सहित सभी बाजार बन्द रहे। इस अवसर पर संदीप सोनी, मुकेश देरासरी, गोङ्क्षवद सोनी, उमाशंकर शर्मा, कमल जाट आदि मौजूद थे।
रतनगढ़. आर्यावर्त हिन्दू युवा सेना रतनगढ़ की ओर से बन्द के आह्वान से बाजार बंद रहे। चाय-पान की दुकानें, हाथ ठेले भी बन्द रहे। युवकों ने रैली के रूप में गढ़ परिसर पहुंचकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। लम्पी रोग से ग्रसित गौ माता के सम्मान व सुरक्षा बाबत दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया कि वर्तमान में गौ माता लम्पी रोग से जूझ रही हैं तथा सरकार की ओर से इसके बचाव के लिए कोई ठोस व उचित कदम नहीं उठाया। ज्ञापन देने वालों में दिवाकर बणसिया, रामोतार सेवदा, विजय नायक, टोनी गहलोत, प्रदीपङ्क्षसह, नितेश जांगिढ़, सुभाष सैनी आदि प्रमुख थे।
तारानगर. पशुओं में फैल रही लम्पी महामारी को लेकर सर्व समाज के आह्वान पर राजस्थान बंद के तहत गुरुवार को बाजार बंद रहा। व्यापारियों व दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान व दुकानें बंद रखकर राजस्थान बंद का समर्थन किया। सर्वसमाज के लोगों, गौसेवकों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर लम्पी महामारी की प्रभावी रोकथाम करने, लम्पी से ग्रसित गोवंश का उचित इलाज करने एवं गोपालकों को आर्थिक मुआवजा देने की सरकार से मांग की है।
Published on:
16 Sept 2022 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
