28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साल की बच्ची को छोड़ मां चली गई प्रेमी के साथ, फिर इस हालात में मिले दोनों

भालेरी थाने के गांव कानड़वास में एक बच्ची की मां ने अपने प्रेमी के साथ कूण्ड में कूदकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Dec 22, 2017

churu

churu

सरदारशहर। भालेरी थाने के गांव कानड़वास में एक बच्ची की मां ने अपने प्रेमी के साथ कूण्ड में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कानड़वास निवासी सुमेरमल मेघवाल शुक्रवार को सुबह उठा तो उसकी पत्नी सलोचना (22) नहीं मिली। बिस्तर पर उसकी एक वर्ष की बच्ची सो रही थी। सुमेरमल कई देर तक पत्नी का इंतजार करता। नहीं आने पर परिजन एवं ग्रामीणों को बताया। इधर-उधर तलाश किया तो मिली नहीं।

इसके पश्चात सलोचना के पद चिन्ह का पिछा किया तो गांव के गोपालराम मेघवाल के खेत में बने कुण्ड तक गए। कुण्ड में तलाश किया तो सुलोचना व भूराराम मेघवाल की लाश तेर रही थी। ग्रामीणों ने भालेरी पुलिस को सूचना दी।

सलमान की टिप्पणी पर राजस्थान में भड़के लोग, टाइगर जिंदा है के पोस्टर जलाकर की तोडफ़ोड़

चार वर्ष पहले हुई थी शादी
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शवों को बाहर निकलवाया। इसके पश्चात शवों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया। सुलोचना की शादी चार वर्ष पहले कानड़वास निवासी सुमेरमल के साथ हुई थी।

बांसवाड़ा में चाकूबाजी के बाद हंगामा और विवाद, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भीड़ को खदेड़ा

गांव के युवक से चल रहा था प्रेमप्रसंग
उसके एक साल की एक बच्ची है। सलोचना का पीहर बन्धनाऊ गांव में है। सलोचना का कई समय से गांव के ही भूराराम 26 के साथ प्रेमप्रसंग चल रहे थे। दोनों ने गुरुवार रात्रि को खेत में बने कुण्ड में कूदकर आत्महत्या करली।

21 साल का लड़का आतंकियों से लड़ने में भारतीय सेना का यूं बनेगा मददगार, सबको हो रहा इस पर गर्व

RAJSAMAND LIVE MURDER : बंगाली ठेकेदार की नृशंस हत्या के आरोपी शंभू रेगर को 15 दिन के रिमांड के बाद भेजा जेल