23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lumpy infection:- लम्पी संक्रमण से बचाव के उपाय: कपूर, नीम, गूगल को जलाकर गोवंश के आसपास धुआं करें

चूरू. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने लम्पी रोग की रोकथाम के तहत बुधवार को तारानगर की गोपाल गौशाला एवं आईसोलेशन केन्द्र वार्ड नं. 2 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

3 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

Sep 01, 2022

Lumpy infection:- लम्पी संक्रमण से बचाव के उपाय: कपूर, नीम, गूगल को जलाकर गोवंश के आसपास धुआं करें

Lumpy infection:- लम्पी संक्रमण से बचाव के उपाय: कपूर, नीम, गूगल को जलाकर गोवंश के आसपास धुआं करें

गोशाला में सोडियम हाईपोक्लोराइट का नियमित छिड़काव करें
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गोशाला की व्यवस्था का लिया जायजा
चूरू. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने लम्पी रोग की रोकथाम के तहत बुधवार को तारानगर की गोपाल गौशाला एवं आईसोलेशन केन्द्र वार्ड नं. 2 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि गौशाला में गौवंश के रख-रखाव के तहत पशु आवास व पशु आहार सहित अन्य व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं लम्पी रोग से पीडि़त गौवंश के लिए गौशाला समिति की ओर से अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें रोग से पीडि़त गौवंश को रखाकर उनका उपचार किया जा रहा है। लम्पी रोग से पीडि़त गौवंश रिकवर हो रहे हैं। डॉ. शर्मा ने गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग रोकथाम के लिए 2 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट का नियमित छिड़काव गौशाला परिसर में करने, मच्छर व मक्खी से बचाव के लिए कपूर, नीम, गुगल धूप को जलाकर पशु आवास में नियमित धुंआ करने के निर्देश दिए। साथ ही गौशाला के प्रवेश द्वार पर चूने का छिड़काव करने के लिए भी कहा।

रोग पीडि़त गोवंश को बचा रहे हैं वार्ड 5 के युवा
चूरू. सादुलपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश में फैल रहे लंबी रोग दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। मृतक पशुओं को नगरपालिका प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन के पंजे में डालकर खुले में मुख्य बाजार के बीच के ले जाया जा रहा है। ऐसे में वायरस ज्यादा फैल रहा है। वार्ड पांच में लंपी रोग से आए दिन आवारा पशुओं की हालात गंभीर हो रही हैं। वार्ड के ही गो भक्त नौजवानों ने गोरक्षा का अपना फर्ज निभाने का जिम्मा लिया है। वार्ड के दीपू सारसर जो वेटेनरी की पढाई कर रहे हैं। अपने साथियों कपिल चांवरिया, राहुल सारसर, सचिन सभी के सहयोग से पीडि़त गो वंश को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। आवारा पशुओं को दवाइयां व काढा पिलाकर रोग पीडि़त पशु को बचाने का काम कर रहे हैं। युवाओं ने बताया कि दवाइयां और काढा बजरंग दल के सहयोग से निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। विक्रम चांवरिया ने इस धर्मार्थ कार्य के लिय युवाओं को प्रेरित किया है।

प्रशासन को दवा करवाई उपलब्ध
चूरू. सादुलपुर लम्पी रोग से गोवंश को बचाने के लिए बुधवार को पांच कार्टून आइवरमेक्टिन टेबलेट स्थानीय प्रशासन को सौंपी गई। स्व. नंदकिशोर लोहारी वाला परिवार के पंचकुला स्थित यूनिवेन्टिस मेडिकेयर लिमिटेड ओर से उक्त 67 हजार 500 टेबलेट एसडीएम निखिल पोद्दार तथा राजकीय पशु चिकित्सक को सुपुर्द की गई। इस अवसर पर लोहारी वाला परिवार के सदस्यों वासुदेव, शिव कुमार, गौरव लोहारी वाला के अलावा सोनी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. रामावतार सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन मोहता एवं विमल पूनियां, सत्यनारायण डोकवेवाला, आदि भी उपस्थित थे। बताया गया है कि राजगढ़ शहर की दोनों प्रमुख गोशालाओं में लोहारी वाला परिवार द्वारा पूर्व में ही यह टेबलेट दी जा चुकी है। अब तहसील की अन्य को गोशालाओं के लिए तथा राजकीय पशु चिकित्सालय में उपयोग के लिए यह टेबलेट प्रदान की गई है।

पशु आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण
तारानगर. पशुपालन विभाग चूरू के संयुक्त निदेशक डा. अशोक शर्मा ने बुधवार को तारानगर के पशु आइसोलेशन सेन्टर व गोपाल गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने आइसोलेशन सेन्टर में बीमारी से पीडि़त पशुओं व इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्साकर्मियों, सेंटर व गोशाला संचालकों को लम्पी स्किन डिजीज से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पशुपालन विभाग तारानगर नोडल अधिकारी डा. सुभाष चन्द्र व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने भी कस्बे में बनाए गए पशु आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर लंपी बीमारी से पीडि़त पशुओं का जायजा लिया। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को बीमार गायों की उचित देखभाल व इलाज करने के निर्देश दिए। बुडानिया ने कहा कि गोवंश पर आई इस बीमारी में सभी सहयोग करें।