16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री रिणवा बोले, जो समय मांगा है उस समय में काम पूरा नहीं हुआ तो…

देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने मंगलवार को अपने आवास पर पेयजल व विद्युत अभियंताओं की बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Kumar Goutam

Mar 14, 2017

ratangarh

देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने मंगलवार को अपने आवास पर पेयजल व विद्युत अभियंताओं की बैठक ली। रिणवा ने अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी। इस दौरान अभियंताओं ने हर काम में समय मांगा तो रिणवा ने अधिकारियों को आगाह किया कि वे जो समय मांग रहे हैं उस अवधि में कार्य हो जाने चाहिए। रिणवा ने आपणी योजना का मार्चमें पानी नहीं मिलने पर चिंता जताई।


उन्होंने आपणी योजना के अधिशासी अभियंता सुगनचंद मण्डार से जानकारी मांगी तो उन्होंने थोड़ा समय और मांगा। मई तक कार्य पूरा करने की बात कही।उन्होंने बताया कि 53 गावोंं में खारा पानी है। उनमें से 22 में मीठा पानी पहुंचा दिया है। शेष 31 गांवों में एक पखवाड़े में मीठा पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि 15 आरओ लग चुके हैं, शेष एक दर्जन शीघ्र लगाए जाएंगे।

रिणवा ने जोरावरपुरा के नए ट्यूबवैल को चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गौरव पथ बनने से पहले पेयजल लाइन डाली जाए। शहर में आठ नए ट्यूबवैल चालू नहीं किए जाने पर विद्युत व पेयजल अभियंताओं को समन्वय से कार्यकरने के निर्देश दिए।

इस मौके पर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता केसी बिश्रोई, सहायक अभियंता बी.परमार, पेयजल अधिशासी अभियंता मोहनलाल कंवल, सहायक अभियंता अमरसिंह मीणा व आरडी सुथार, पालिकाध्यक्ष इन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image