21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों की पुलिस को चुनौती, साहवा में जीप से उखाड़ ले गए एटीएम

जिले में सर्दी के मौसम में चोरों का पगफेरा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। बदमाश इस कदर बेखौफ हैं कि अब एटीएम को भी निशाना बनाने लगे हैं। रविवार साहवा में तड़के 6 से 7 की संख्या में हथियारों सहित आए नकाबपोश बदमाशों ने नोहर- भादरा बस स्टेंड के पास मौजूद पीएनबी बैंक की शाखा में लगे एटीएम को उखाड़ ले गए। बदमाश नोटों से भरे एटीएम को जीप में डालकर ले गए। जानकारी के मुताबिक बैंक में 9 लाख 52 हजार रूपए की राशि भरी हुई थी।

3 min read
Google source verification
sahava_1.jpg

चूरू. जिले में सर्दी के मौसम में चोरों का पगफेरा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। बदमाश इस कदर बेखौफ हैं कि अब एटीएम को भी निशाना बनाने लगे हैं। रविवार साहवा में तड़के 6 से 7 की संख्या में हथियारों सहित आए नकाबपोश बदमाशों ने नोहर- भादरा बस स्टेंड के पास मौजूद पीएनबी बैंक की शाखा में लगे एटीएम को उखाड़ ले गए। बदमाश नोटों से भरे एटीएम को जीप में डालकर ले गए। जानकारी के मुताबिक बैंक में 9 लाख 52 हजार रूपए की राशि भरी हुई थी। बैंक परिसर में मौजूद चौकीदार ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर आई पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना देकर इलाके में नाकाबंदी करवाई। शाखा प्रबंधक सुनीलकुमार सुथार ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद बदमाशों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। हनुमानगढ से आए बैंक के सुरक्षा अधिकारी सतीश गोयल ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।

कोहरे का उठाया फायदा

एटीएम उखाड़ने की इत्तला मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया। मगर, इलाके में घना कोहरा छाए होने का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। घटना की जानकारी मिलने पर तारानगर पुलिस उप अधीक्षक जय प्रकाश बैनीवाल व तारानगर थानाधिकारी नवनीत धारीवाल ने साहवा थानाधिकारी रामकरण सिद्धू के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके अलावा बदमाशों के आने - जाने के संभावित रास्तों सहित आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटैज देखने पर घटना सामने आई है। जिसमें रविवार तड़के करीब 2 बजे पहले 2 नकाबपोश बदमाश एटीएम कक्ष में घुसे। एक बदमाश के हाथ में हथियार था। एटीएम में घुसने के बाद दरवाजे पर लगा सायरन बंद किया। एक बदमाश ने सीसीटीवी के कैमरे के तार काटे। इसके बाद बाहर मौजूद एक अन्य बदमाश ने दरवाजे सामने जीप लगाई। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम को जंजीर से बांध दिया व उसे जीप से जोड़ दिया। इसके बाद एक बदमाश ने जीप चलाकर एटीएम को उखाड़ दिया। बाद में जीप में डालकर मौके से भाग छूटे। पुलिस के मुताबिक फुटैज में दिख रहे बदमाशों की संख्या 6 से 7 के बीच दिख रही है।

टीमेें की गठित

पुलिस के मुताबिक सीमावर्ती नोहर व भादरा आदि के थानाधिकारियों को फोन कर नाकाबंदी भी करवाई थी। मगर आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आ सके। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें गठित की गई है। टीमें बदमाशों की तलाश में कई जगह दबिश दे रही है। पुलिस संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है। आरंभिक तौर पर बदमाशों के साहवा से भालेरी की ओर भागने के सुराग मिले हैं।

रैकी कर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने रैकी कर एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। उन्हें इस बात की जानकारी थी कि एटीएम पर सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं है। वारदात को अंजाम देने के लिए इसके सामने वाहन को आसानी से लगाया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में एटीएम लूट के कई मामले सामने आए है नागौर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर व कई जिलों में एटीएम लूट की घटनाएं हो चुकी है। पुलिस की ओर से कई बार एटीएम लूट करने वाली गैंग को भी पकड़ा गया है। वहीं कई मामलों में आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

इनका कहना है :

वारदात के समय बैंक भवन के उपर रह रहे एक युवक ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि कुछ लोग बैंक के एटीएम को तोड़ कर ले जा रहे हैं। जिस पर कस्बे में गश्त रहा पुलिस जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। मगर, तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकले थे। पुलिस को प्रथम दृष्या बदमाशों के साहवा से भालेरी सड़क पर भागने के कुछ सुराग सामने आए हैं जिसे लेकर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

रामकरण सिद्धू, थानाधिकारी, साहवा

वारदात की सूचना मिलते ही बैंक के उच्चाधिकारियों को सूचित कर शाखा में पहुंचकर एटीएम में जमा राशि के रिकार्ड की जांच की गई। उन्होंने बताया कि रविवार की छुट्टी के चलते शनिवार शाम को 10 लाख रूपए डलवाए गए थे। जिसमें से वारदात के समय तक विभिन्न खाता धारकों द्वारा कुल 48 हजार रूपए निकाले जा चुके थे। शेष बचे 9 लाख 52 हजार रूपए सहित बदमाश एटीएम ही उखाड़ ले गए। एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं थी।

सुनील कुमार सुथार, प्रबंधक, पीएनबी बैंक, साहवा