24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने गला घोंटकर मार डाला छह माह का बेटा, बेहद चौंका देने वाला है पूरा मामला

लाडनूं में एक कलयुगी मां ने अपने ही छह माह के मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan ,   Nagaur , mother killed son , son murder ,   ladnun , Six months old son , son murder in rajasthan

Rajasthan , Nagaur , mother killed son , son murder , ladnun , Six months old son , son murder in rajasthan

लाडनूं. कहते हैं मां-बच्चे का रिश्ता अनमोल होता है। एक बच्चे के लिए अपनी मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं होता। लेकिन लाडनूं में एक कलयुगी मां ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। उसने अपने ही छह माह के मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना राजस्थान के नागौर जिल के लाडनूं कस्बे की शंकर कॉलोनी की है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित महिला निशा को गिरफ्तार कर लिया।


यह है पूरा मामला

-लाडनूं के शंकर कॉलोनी निवासी राजकुमार शर्मा की कस्बे में जिम की दुकान है। हर रोज की तरह मंगलवार सुबह वह जिम चला गया।

-वहीं राजकुमार की भाभी मंदिर गई हुई थी। उसके पिता नागरमल शर्मा नहाने चले गए। इस दौरान राजकुमार की पत्नी निशा अपने बच्चे मुदित (छह माह) को कमरे में ले गई।

-काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने कमरे के गेट को खोलने के लिए आवाज लगाई। इस पर निशा ने कमरे का दरवाजा खोल दिया।

-अंदर बच्चा घायलावस्था में पड़ा हुआ था। इस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

-परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित महिला निशा को हिरासत में ले कर मुदित के शव को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

-जहां पर चिकित्सकों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


बड़ी मन्नतों के बाद हुआ था मुदित

लाडनूं निवासी राजकुमार की शादी करीब छह वर्ष पूर्व निशा के साथ हुई थी। कई वर्ष बीतने के बाद बच्चा नहीं होने पर निशा का चिकित्सकों से उपचार करवाया गया। कई मंदिर-देवरे भी ढोके। छह माह पूर्व ही निशा के लड़का हुआ था। राजकुमार के बड़े भाई अजय के भी दो लड़कियां ही है। लड़का नहीं है। ऐसे में परिवार में करीब 25 वर्ष बाद लड़के की किलकारी गूंजने पर परिजनों में काफी खुशी थी।

शहर में दिनभर रही चर्चा

शहर में दिनभर वारदात की लोगों में चर्चारही। हर कोई घटना को लेकर आरोपित महिला की निंदा करता हुआ नजर आया।