
Murder Accused: हत्या का इनामी आरोपी प्रवीण उर्फ सोढ़ी गिरफ्तार
सादुलपुर. लगभग दो साल पहले न्यायालय परिसर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर अजय जैतपुरा की हत्या मामले में मोस्ट वांटेड 15 हजार के इनामी आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ सोढी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को को जिला स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिए अजय जैतपुरा मर्डर के आरोपी के गुरूग्राम में छिपने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम गुरूग्राम पहुंची। यहां पर एसटीएफ हरियाणा की टीम के सहयोग से अशोक विहार फेज तीन से आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ सोढी को गिरफ्तार किया।
शातिर है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी प्रवीण उर्फ सोढी के खिलाफ वर्ष 2015 में पिलानी थानान्तर्गत आम्र्स एक्ट तथा 2018 में सादुलपुर एवं श्रीगंगानगर थानान्तर्गत आम्र्स एक्ट तथा इसी वर्ष बहल थानान्तर्गत आम्र्स एक्ट के मामलों सहित सादुलपुर में हत्या का मामला दर्ज है। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि आरोपी प्रवीण कुमार पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध जयपुर की ओर से 15 हजार का इनाम घोषित था। पूछताछ के बाद मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी 2015 से फरार है। जिसे जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी अमित ने बताया कि मोस्ट वांटेड आरोपी प्रवीण उर्फ सोढी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार करने में असफल रही है।आरोपी को पहली बार राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
इन्होंने की कार्रवाई
चूरू जिला स्पेशल टीम प्रभारी अमित कुमार, कांस्टेबल सवित कुमार, मुकेश कुमार, विद्याधर तथा अजय कुमार आदि टीम में शामिल रहे। हत्या में शामिल कुछ आरोपियो ंको पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Published on:
07 Feb 2020 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
