20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

murder जडिय़ा के लगी आठ गोलियां, पांच आर-पार,एक सिर में फंसी, दो शरीर को छीलते हुए निकल गई

बहल मोड़ पर आठ घंटे और राघाबड़ी में तीन घंटे रहा जाम, दोपहर बाद बाजार बंद करवाने का प्रयास

3 min read
Google source verification
churu crime news

जडिय़ा के लगी आठ गोलियां, पांच आर-पार,एक सिर में फंसी, दो शरीर को छीलते हुए निकल गई

सादुलपुर.

युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सुरेन्द्र जडिय़ा उर्फ ढिल्लू की हत्या के दूसरे दिन शुक्रवार को कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति रही। सुबह आठ बजे से अपराह्न करीब चार बजे आक्रोशित लोगों का हंगामा चलता रहा। कहीं सड़क जाम तो कहीं विरोध-प्रदर्शन हुआ। वार्ता में सहमति बनने के बाद शाम करीब पांच बजे मृतक का पोस्टमार्टम शुरू हुआ। इसमें पता चला की जडिय़ा के कुल आठ गोलियां लगी थीं। पांच आर-पार हो गई, दो शरीर को छीलते हुए निकल गई तथा एक गोली सिर में फंस गई थीं।


पेट से आर-पार हुई एक गोली


सुरेन्द्र जडिय़ा का शुक्रवार शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। डा. जय लखटकिया, डा. सज्जन कुमार व डा. कैलाश प्रजापत ने पोस्टमार्टम किया। प्रभारी डा. लखटकिया ने बताया कि मृतक के पांच गोलियां शरीर में विभिन्न जगहों से आर-पार हो गई। जिसमें एक गोली सिर, दो गोली दाहिनी बाजू को चीरकर, एक गोली बांए कंधे को चीरते हुए व एक गोली पेट को चीरते हुए आर-पार हो गई। दो गोलियां शरीर को छूकर निकल गई जबकि एक गोली दाहिने कान के पास सिर में धंसी मिली।


बाजार में झड़प


जबरदस्ती बाजार बंद के करवाने के दौरान जब प्रर्दशनकारी मुख्य बाजार में दरवाजे के पास पहुंचकर जबरन एक दुकान को बंद करवाने का प्रयास किया तो व्यापारियों ने रोष जताते हुए आपत्ति जताई। इस पर प्रदर्शनकारियों व व्यापारियों में आपसी कहासुनी हो गई। कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए प्रर्दशनकारियों कों रवाना किया। इस दौरान कस्बे के बाजार आंशिक बंद रहे।


हत्या का मामला दर्ज


हत्या के मामले में दोपहर बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसमें मृतक के पिता हवासिंह ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि 09 मई 2019 की शाम सात बजे मेरा लड़का सुरेन्द्र उर्फ ढिल्लू, नवीन पूनिया, भालसिंह व राहुल जडिय़ा हमारी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के आगे बैठे थे। तभी तीन लड़के हाथों में पिस्तौल लेकर। तीनों ने मेरे पुत्र पर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। अंधाधुंध फांयरिंग से सुरेन्द्र के सिर, पेट, हाथ, शरीर के अन्य हिस्सों में गोलियां मारी एवं उसकी हत्या कर दी। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर चंगोईवाला स्कूल की तरफ भाग गए। घटना के बारे में नवीन पूनिया ने दूरभाष पर दी। दर्ज मामले में बताया कि उसके पुत्र सुरेन्द्र जडिया के साथ सतवीर, सुरेन्द्र, मुख्यात्यार पूनिया तथा संजय पूनिया, अंकित पूनिया निवासी राघा छोटी के साथ पहले से रंजिश चल रही थी। आरोपियों ने पहले भी उसके पुत्र को मारने तथा बदला लेने की बात भाल सिंह को कही थी। आरोपियों ने षडय़ंत्र रचकर व सुपारी देकर पुत्र की हत्या की करवाई है।


एसपी ने देखा मौका


एसपी चूरू राजेन्द्र शर्मा ने अधिकारियों के साथ घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया। पीडि़त परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। एसपी ने मामले में टीम गठित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले में घटना के दिन चली गोलियों के खोल एंव आरोपियों की पड़ी मैगजीन को समाचार लिखे जाने तक कब्जे में नहीं लिया है। जो चर्चा का विषय रहा।


गिरफ्तारी की लिए चार टीमे गठित


जडिय़ा हत्या मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। एएसपी नरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में एवं डीएसपी महावीर प्रसाद शमा, थानाधिकारी नरेश निर्वाण, सिधमुख थानाधिकारी अमित कुमार, सरदारशहर थानाधिकारी रणवीर सिंह तथा एसआई राधेश्याम की देखरेख में चार टीमों का गठन किया गया है। एएसपी मीणा ने बताया कि जडिय़ा ट्रांसपोर्ट के संचालक, परिवार तथा बालाजी ट्रांसपोर्ट के संचालक व परिवार के बीच कई सालों से आपसी रंजिश चली आ रही है। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा चलती रहती है। दोनों परिवारों के मध्य हत्या भी हुई है। उन्होंने बताया कि मामले में दो सन्दिग्ध को दस्तयाब कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


हमलावरों ने बाइक से की थी रैकी


दर्ज मामले में मृतक के पिता हवासिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों के अलावा एक अन्य युवक बाइक से रैकी कर रहा था। जो उसके पुत्र की हत्या की तस्दीक करके मौके से फरार हो गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।