
अनशन पर बैठे विधायक राजकुमार शर्मा ने दी चेतावनी
चूरू। एक युवती का ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिरे झुंझुनूं के नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा बीती रात से अनशन पर है।
आरोप है कि मामले में वायरल ओडियो और वीडियो के साथ उन पर लगाया गया मुकदमा भाजपा की साजिश है। जिसके खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
शर्मा का कहना है कि यदि वह दोषी है तो पुलिस और प्रशासन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा? उनकी मांग है कि 11 दिसम्बर को चुनाव परिणाम से पहले इस मामले की जांच करवा कर स्थिति स्पष्ट की जाए।
उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कल से वह गांधीवादी तरीका छोड़ भगत सिंह का तरीका अपनाएंगे। जिसमें कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। उन्होंने खुद का मेडिकल चेकअप नहीं कराने पर भी एसडीएम और प्रशासन पर सवाल उठाए।
नवलगढ़ की सियासत में भूचाल ला देने वाला यह मामला उस समय सामने आया जब पीडि़त युवती ने अपना एक वीडियो जारी किया और उसमें नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा पर कई आरोप लगाए और लोगों से न्याय दिलवाने के लिए मदद की अपील की। युवती का वीडियो सामने आने के बाद कई ऑडियो भी जारी हुए। यह मुद्दा इन दिनों न केवल नवलगढ़ की राजनीति में गरमाया हुआ है, बल्कि सोशल मीडियो में ऑडिया-वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं।
Updated on:
08 Dec 2018 06:07 pm
Published on:
08 Dec 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
